शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Milind hit 141 off just 49 balls with 10 fours and 14 sixes
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (20:50 IST)

मिलिंद ने मात्र 49 गेंदों में 10 चौके और 14 छक्के से ठोंक डाले 141 रन

Milind Kumar Ranji player 49 ball 10 fours 14 sixes 141 runs
नई दिल्ली। रणजी खिलाड़ी मिलिंद कुमार के मात्र 49 गेंदों में 14 छक्कों से सजे विस्फोटक शतक (141) और अभिषेक गोस्वामी (58) की शानदार पारी तथा कार्तिक पवार (3/76) की सटीक गेंदबाजी की मदद से रण स्टार क्लब ने यूथ अकादमी को 4 विकेट से पराजित कर पहले राज रानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। मिलिंद को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।
 
 पहले बल्लेबाजी करते हुए यूथ अकादमी की टीम आर्यन कपूर (85) और लोकेश गैट (62) के अर्धशतकों की बदौलत 38.1 ओवर में 293 रन बनाकर आउट हो गई। रण स्टार की तरफ से कार्तिक पवार ने तीन, तेजस बेरोका ने दो और सागर तंवर ने दो विकेट लिए। 
 
जवाब में रण स्टार क्लब ने लक्ष्य को 35.3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। मिलिंद ने अपनी 141 रनों की पारी में 49 गेंदों पर दस चौके और 14 छक्के लगाए। मिलिंद ने पारी के 17वें ओवर और नील मणि के दूसरे ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए। 
 
उत्तर प्रदेश के रणजी प्लेयर अभिषेक गोस्वामी ने सिर्फ 35 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाकर 58 रनों की पारी खेली। वैभव कांडपाल ने 32 रन बनाए। यूथ अकादमी के लिए विनीत शर्मा ने 3 और शेखर सहरावत ने 2 विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
Big Bash League में खेलना चाहते हैं पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह