गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh sets sights on Big Bash League
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (23:04 IST)

Big Bash League में खेलना चाहते हैं पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह

Yuvraj Singh
नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League) में खेलने की इच्छा व्यक्त की है। युवराज ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) किसी भी भारतीय अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर को अन्य देशों के टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं देता है।
 
युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कनाडा के ग्लोबल टी-20 टूर्नामेंट और अबु धाबी में टी-10 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। अगर वह बिग बैश लीग में खेलते हैं तो युवराज पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे जो इस टूर्नामेंट में खेलेंगे।
 
डब्ल्यू डब्ल्यू स्पोटर्स मैनेजर जैसन वार्न ने इस बात की पुष्टि की है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी युवराज को इस लीग में खिलाने का इच्छुक है। उन्होंने कहा, हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ युवराज को बिग बैश लीग में शामिल करने को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा कि युवराज बिग बैश लीग में खेलना चाहते हैं और उनके होने से लीग को फायदा पहुंचेगा। वॉटसन फिलहाल आईपीएल के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं, जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन होना है।
 
वॉटसन ने कहा, खिलाड़ियों के लिए बिग बैश लीग में खेलना बड़ा अवसर है लेकिन किसी भारतीय खिलाड़ी को देश के बाहर टी-20 टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं मिलती है जबकि भारत में कई विश्व स्तरीय टी-20 खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय टीम में नहीं खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
LAC : पूर्वी लद्दाख में छड़, भाले, रॉड के साथ चीनी सैनिकों ने किया था घुसने का प्रयास, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब