गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mignon du Preez, India-South Africa ODI series
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (22:37 IST)

डु प्रीज ने दक्षिण अफ्रीका को भारत पर दिलाई जीत

Mignon du Preez
पोशेफ्स्ट्रम। मिगनोन डु प्रीज के 90 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को सात विकेट से हराया। भारत यह श्रृंखला 2-1 से जीत चुका है। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 30 गेंद में 42 रन की जरूरत थी।
 
 
डु प्रीज ने चार गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई। इससे पहले सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट ने 59 रन की पारी खेली। भारत की इस दौरे पर यह पहली हार रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा के 79 और वेदा कृष्णामूर्ति के 56 रन की मदद से भारत ने 240 रन बनाए थे।
 
दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने चार विकेट लिए जिसमें स्मृति मंधाना का विकेट शामिल है जो खाता भी नहीं खोल सकी। दीप्ति और वेदा ने चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया