मंगलवार, 11 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  4. Memes Gallore after Babar Azam Innings in Pakistan vs New Zealand Match
Last Updated : गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (13:30 IST)

'भाईजान ये स्टंप्स कब होगा?' बाबर आजम की पारी पर मीम्स देख हंसते हंसते दुखने लगेगा आपका पेट

'भाईजान ये स्टंप्स कब होगा?' बाबर आजम की पारी पर मीम्स देख हंसते हंसते दुखने लगेगा आपका पेट - Memes Gallore after Babar Azam Innings in Pakistan vs New Zealand Match
Babar Azam PAK vs NZ Champions Trophy : कराची में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। इस मैच में ओपनर विल यंग (Will Young) और विकेट कीपर टॉम लेथम (Tom Latham) के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 321 रनों का टारगेट दिया था, पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही जिसे देख पाकिस्तान के फैंस खिलाड़ियों से नाराज नजर आए और उनका खून तो तब खोला जब पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने वनडे मैच में टेस्ट पारी खेली, उन्होंने 81 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा उसके बाद वे 71.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 90 गेंदों में 64 रन बनाकर कप्तान मिचेल सेंटनेर (Mitchell Santner) की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद क्या था? पाकिस्तान और भारत दोनों देशों के फैंस ने बाबर आजम के प्रति सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर भी किया और उन्हें ट्रोल करते हुए ऐसे मीम्स (Memes) बनाए जिन्हें देख आप हंसते हंसते लौटपोट हो जाएंगे।


एक यूजर ने कहा कि बाबर आजम की पारी को देख ऐसा लग रहा जैसे वे स्टंप्स होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीँ दूसरे ने कहा कि वे सिर्फ अपनी रैंकिंग के लिए खेलते हैं। 

ये भी पढ़ें
21 साल बाद शाकिब के बिना ICC व्हाइट बॉल टूर्नामेंट में उतरेगी बांग्लादेश, टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला