हर्षित को प्लेइंग 11 में नहीं रखूंगा, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग ने राणा की जगह चुना गेंदबाज
India vs Bangladesh Champions Trophy : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में वह हर्षित राणा (Harshit Rana) की बजाय अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को भारत की प्लेइंग 11 में रखना पसंद करेंगे। भारत इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बिना उतर रहा है जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए। उनकी जगह राणा को चुना गया है जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का चयन करूंगा। मैं (बुमराह की जगह) अर्शदीप को टीम में रखना चाहूंगा।
उन्होंने कहा, हम सभी जानते हैं कि वह टी20 क्रिकेट का कितना बेहतरीन गेंदबाज है और अगर कौशल की बात करें तो शायद उसके पास भी वैसा कौशल है जैसा कि बुमराह के पास नई गेंद और डेथ ओवरों का कौशल है। भारत को इसकी कमी खलेगी।
पोंटिंग ने कहा, इसका मतलब यह नहीं है कि हर्षित राणा से कुछ छीना जा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं और हम सभी जानते हैं कि नई गेंद से वह क्या कमाल कर सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में वह अर्शदीप सिंह की तरह कुशल है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि अंतिम एकादश में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना काफी महत्वपूर्ण होता है।
उन्होंने कहा, बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आक्रमण को विविधता मिलती है। एक बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज जो नई गेंद संभाल सके और उसे मूव कर सके। हम सभी जानते हैं कि ऐसा गेंदबाज कितना महत्वपूर्ण होता है विशेष कर तब जबकि किसी बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज अधिक हों। अगर मैं भारतीय टीम का चयन करता तो इसी सोच के साथ आगे बढ़ता। (भाषा)