आइए आज हम आपको मिलाते हैं ऐसे विराट कोहली के बड़े प्रशंसक से। ये हैं पिंटू बेहेरा। पिंटू बेहेरा पर क्रिकेट की इतनी दीवानगी है कि उन्होंने अपने शरीर पर 16 टेटू गुदवाकर रखे हैं।
बेहेरा ने भारतीय कप्तानों को समर्पित 16 अलग-अलग टैटू अपने शरीद पर गुदवा रखे हैं। बेहेरा ओडिशा के बहरामपुर में एक छोटे से कॉन्ट्रैक्टर हैं।
उन्होंने कोहली से मिलने के लिए 5 साल का इंतजार किया और आखिरकार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में विशाखापत्तनम में जाकर विराट कोहली से मिलने का उनका सपना पूरा हुआ।
बेहेरा भी उस समय भावुक हो गए थे जब कोहली ने ट्रेनिंग समाप्त करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को मुझे अंदर आने की अनुमति देने को कहा।
(Photo courtesy: Twitter)
(Photo courtesy: Twitter)