• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Matthew Renshaw, Australian cricket team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (17:37 IST)

भारत दौरे से पूर्व हेडन की सलाह ले रहे हैं रेनशॉ

Matthew Hayden
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ टीम के भारत दौरे को बड़ी चुनौती मान रहे  हैं और इसके लिए वे अब पूर्व ओपनर मैथ्‍यू हेडन से सलाह ले रहे हैं। 
 
अपने पहले भारत दौरे को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे रेनशॉ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथ  अभ्यास में जुटे हुए हैं और धीमे और घुमावदार विकेट पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। टीम यहां  आईसीसी अकादमी में धीमे और टर्न लेते विकेटों पर अभ्‍यास करके भारतीय दौरे के लिए  सर्वश्रेष्ठ तैयारियां कर रही है। टीम 13 फरवरी को मुंबई के लिए रवाना होगी। 
 
युवा बल्लेबाज रेनशॉ ने कहा कि यहां आईसीसी अकादमी में पिचें शानदार हैं। यहां टर्निंग  विकेट हैं और तेज गेंदबाजों के लिए धीमे विकेट भी हैं। भारत दौरे से पहले यह हमारे लिए  सर्वश्रेष्ठ तैयारी है। हमने भारत पहुंचे बिना यहां 2 अच्छे सप्ताह बिताए हैं। 
 
भारत दौरे में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को 4 टेस्‍ट मैच खेलना है। सीरीज का पहला टेस्‍ट 23 से 27  फरवरी तक पुणे, दूसरा 4 से 8 मार्च तक बेंगलुरु, तीसरा 16 से 20 मार्च तक रांची और  चौथा टेस्‍ट 25 से 29 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाएगा। 
 
20 वर्षीय रेनशॉ ने कहा कि मैंने 2 बार हेडन से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि वहां की  परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाओ और अधिक से अधिक अनुभव हासिल करो। मैं अभी  20 साल का हूं और विश्व के सबसे मुश्किल स्थान पर खेलने के लिए जा रहा हूं इसलिए मैं  चुनौती का पूरा आनंद लेना चाहूंगा। बाएं हाथ के सलामी बल्‍लेबाज हेडन भारतीय विकेटों पर  बल्‍लेबाजी करते हुए खासे रन बना चुके हैं। 
 
अनुभवी भारतीय स्पिनरों रविचन्द्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का सामना करने को लेकर  उन्होंने कहा कि मैंने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में गेंदबाजी करते हुए देखा है लेकिन  वहां पर हमें सिर्फ स्पिनरों पर नहीं, बल्कि तेज गेंदबाजों पर भी ध्यान देना होगा। उनके  गेंदबाज वहां की परिस्थितियों का अच्छी तरह से फायदा उठा सकते हैं। रेनशॉ अपने पहले 4  टेस्ट मैचों में 63 के औसत से रन बना चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विराट कोहली और मुरली विजय के शतक, पहला दिन भारत के नाम