• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mark Craig, New Zealand, spinner, cricket news in Hindi
Written By
Last Modified: कानपुर , सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (13:57 IST)

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रृंखला से बाहर मार्क क्रेग

मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रृंखला से बाहर मार्क क्रेग - Mark Craig, New Zealand, spinner, cricket news in Hindi
कानपुर। न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर मार्क क्रेग मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे और उनके स्थान पर जीतन पटेल को टीम में शामिल किया गया है, जो 3 साल बाद कीवी टीम में वापसी करेंगे। 
क्रेग की मांसपेशियों में पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय खिंचाव आ गया था। उन्हें तुरंत ही उपचार के लिए बाहर जाना पड़ा और फिर वे मैदान पर नहीं लौटे। वे हालांकि बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। 
 
क्रेग ने भारत की दोनों पारियों में 1-1 विकेट लिया। कीवी कोच माइक हेसन ने विज्ञप्ति में कहा कि हम मार्क को लेकर वास्तव में निराश हैं। उन्होंने इस श्रृंखला के लिए काफी अच्छी तैयारियां की थीं। उन्होंने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी जिसके बाद उनकी बगल की मांसपेशियों में खिंचाव होने लग गया था। 
 
ऑफ स्पिनर पटेल (36) ने आखिरी बार 2013 में टेस्ट मैच खेला था लेकिन उन्होंने काउंटी क्रिकेट में वारविकशर की तरफ से हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। हेसन ने कहा कि भारतीय पिचों में एक ऑफ स्पिनर का होना जरूरी है और पटेल उनकी जरूरतों पर खरा उतरता है। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से कोलकाता में खेला जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कानपुर में न्यूजीलैंड पर भारत की धमाकेदार जीत