• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Manish Pandey, Shubhaman Gill, Mayank Agarwal
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 अगस्त 2018 (23:07 IST)

भारत 'बी' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' को हराकर जीता खिताब

भारत 'बी' ने ऑस्ट्रेलिया 'ए' को हराकर जीता खिताब - Manish Pandey, Shubhaman Gill, Mayank Agarwal
बेंगलुरु। कप्तान मनीष पांडे (नाबाद 73), शुभमन गिल (नाबाद 66) और मयंक अग्रवाल (69) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत 'बी' ने ऑस्ट्रेलिया ए को 81 गेंद शेष रहते नौ विकेट से हराकर बुधवार को चतुष्कोणीय एकदिवसीय सीरीज का खिताब जीत लिया।
 
 
भारत 'बी' के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया 'ए' को 47.5 ओवर में 225 रन पर ढेर कर दिया। भारत 'बी' ने 36.3 ओवर में ही एक विकेट पर 230 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इससे पहले भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका ए को 124 रन से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
 
भारत 'बी' की जीत में कप्तान मनीष पांडे ने मात्र 54 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए नाबाद 73 रन ठोंके और 'मैन ऑफ द मैच' बने। पांडे ने युवा गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन की मैच विजयी साझेदारी की। गिल ने 84 गेंदों पर नाबाद 66 रन की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 67 गेंदों पर 69 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
 
ईशान किशन (13) के 34 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद मयंक ने गिल के साथ स्कोर को 110 तक पहुंचाया। मयंक को एश्टन एगर ने बोल्ड किया लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर डी आरसी शार्ट ने सर्वाधिक 72 और एलेक्स कैरी ने 53 रन बनाए।
 
श्रेयस गोपाल ने 50 रन पर तीन विकेट, सिद्धार्थ कौल ने 24 रन पर दो विकेट, नवदीप सैनी ने 33 रन पर दो विकेट और दीपक हुड्डा ने 41 रन पर दो विकेट लिए। तीसरे स्थान के मैच में भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को 124 रन से पराजित किया। भारत 'ए' ने कप्तान श्रेयस अय्यर (67) और अंबाटी रायुडू (66) के अर्धशतकों से सात विकेट पर 275 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
 
दक्षिण अफ्रीका 'ए' टीम इसके जवाब में 37.1 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। फिट होकर इस मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 33 रन पर तीन विकेट लिए। दीपक चाहर को 31 रन पर दो विकेट और मयंक मार्केंडेय को 30 रन पर दो विकेट मिले।