गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Major update on Jasprit Bumrahs fitness ahead of ODI World Cup
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 जून 2023 (16:24 IST)

जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए खुशखबरी, विश्वकप से पहले हो जाएगी मैदान पर वापसी

70 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के फैंस के लिए खुशखबरी, विश्वकप से पहले हो जाएगी मैदान पर वापसी - Major update on Jasprit Bumrahs fitness ahead of ODI World Cup
भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अगस्त में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 शृंखला के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं।क्रिकबज की ओर से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अगले महीने कुछ मैच खेलेंगे। इन मैचों के जरिए बुमराह की स्थिति का आकलन किया जाएगा। बुमराह की देखरेख के जिम्मेदार लोग देखना चाहते हैं कि मैच के अगले दिन वह कैसा महसूस करते हैं।

Asia Cup से ठीक पहले होगा फिटनेस का टेस्ट

रिपोर्ट के अनुसार, एनसीए के मैचों के बाद ही बुमराह की आयरलैंड शृंखला में खिलाने पर फैसला लिया जाएगा, जिसके मैच 18, 20 और 23 अगस्त को आयोजित होने हैं।बुमराह की वापसी का अंतिम लक्ष्य उन्हें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयार करना है। इसके लिए भारतीय टीम पहले टी20 में उनकी क्षमता का परीक्षण करना चाहता है।

वनडे से पहले टी-20 में मिलेगा मौका

आयरलैंड शृंखला भारतीय टीम, चयनकर्ताओं, राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उनके संचालकों और बीसीसीआई की योजना के अनुरूप है, जो सामूहिक रूप से चाहते हैं कि वह धीरे-धीरे मैच फिटनेस हासिल करें, जिसकी शुरुआत चार ओवर के स्पेल वाले टी20 मैच से हो।

उल्लेखनीय है कि शुरुआत में पीठ की समस्या और बाद में पीठ की सर्जरी के कारण बुमराह पिछले साल सितंबर से मैदान से बाहर हैं। वह वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में रीहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, वह 70 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं। आयरलैंड के मैच लगभग दो महीने दूर होने के कारण, थिंक-टैंक को उम्मीद है कि वह डबलिन में होने वाले मुकाबलों के लिए तैयार रहेंगे।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
प्रदर्शनकारियों ने झुठलाई ट्रायल्स से छूट की खबर, झूठे साबित हुए तो छोड़ देंगें कुश्ती