• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahinder Pal Singh, Sikh Cricketer, Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 मार्च 2017 (18:37 IST)

सिख क्रिकेटर माहिंदर ने पाक में घरेलू क्रिकेट खेलकर रचा कीर्तिमान

सिख क्रिकेटर माहिंदर ने पाक में घरेलू क्रिकेट खेलकर रचा कीर्तिमान - Mahinder Pal Singh, Sikh Cricketer, Pakistan
कराची। माहिंदर पाल सिंह आज पाकिस्तान की घरेलू प्रतियोगिता में खेलने वाले कुछेक सिख क्रिकेटरों में शामिल हो गए। वह पैटर्न्‍स ट्रॉफी ग्रेड-2 टूर्नामेंट में कैंडीलैंड की तरफ से खेलने के लिए उतरे। माहिंदर संभवत: पाकिस्तान की घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले पहले सिख क्रिकेटर हैं लेकिन असत्यापित जानकारी के अनुसार एक अन्य सिख क्रिकेटर गुलाब सिंह भी कुछ वर्ष पहले ग्रेड-2 के दो या तीन मैचों में खेले थे। 
माहिंदर ने कहा, ‘मैं पैटर्न्‍स ट्रॉफी ग्रेड-2 प्रतियोगिता में खेलने का मौका पाक बेहद उत्साहित हूं। मैंने पहली पारी में दो विकेट लिए लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाया।’ इस 21 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि जब कैंडीलैंड के मैनेजर बसालत मिर्जा ने उन्हें बताया तो वह खुशी से झूम उठे। 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने कैंडीलैंड के लिए 2015 में प्रतिभा खोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और उन्होंने मुझे याद रखा।’माहिंदर पाकिस्तान में रहने वाले 20 हजार सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह ननकाना साहिब के रहने वाले हैं, जो सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक का जन्मस्थान है। (भाषा)