सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mahendra Singh dhoni Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2017 (18:06 IST)

IPL 10 : धोनी ने बताया रन बनाने का फॉर्मूला

IPL 10 :  धोनी ने बताया रन बनाने का फॉर्मूला - Mahendra Singh dhoni Sunrisers Hyderabad
पुणे। बेहतरीन पारी खेलकर फार्म में वापसी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी धैर्य बरकरार रखता है तो कोई भी रन गति अधिक नहीं होती जैसे कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के आईपीएल मैच के दौरान किया।
 
हैदराबाद के 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की टीम बैकफुट पर थी और उसे अंतिम तीन ओवर में 47 रन की दरकार थी, जिसके बाद धोनी ने 34 गेंद में नाबाद 61 रन की पारी खेलकर अंतिम गेंद पर अपनी टीम को जीत दिलाई।
 
मैन ऑफ द मैच धोनी ने कहा कि कोई भी रन गति अधिक नहीं होती। यह इस पर निर्भर करता है कि विरोधी गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहा है। इसलिए सात, आठ, नौ, 10 रन मायने नहीं रखते। जो मायने रखता है, वह है धर्य बनाए रखना। 
 
उन्होंने कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि कौन दबाव से बेहतर तरीके से निपटता है। मुझे लगता है कि अंतिम चार ओवर में 60 के करीब रन बनाए जा सकते हैं बशर्ते विरोधी टीम खराब और आप अच्छा खेलें।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL 10 : किंग्स इलेवन पंजाब ने गुजरात को 26 रन से धोया