कुलदीप को अंतिम एकादश में जगह, पुजारा लौटे
लंदन। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश में जगह मिल गई जबकि चेतेश्वर पुजारा को टीम में ओपनर शिखर धवन की जगह शामिल किया गया है।
दूसरे टेस्ट की शुरुआत गुरुवार से होनी थी लेकिन पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। शुक्रवार को जब मैच शुरू हुआ तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने अपनी टीम में दो परिवर्तन किए।
पुजारा को शिखर की जगह और कुलदीप को तेज गेंदबाज़ उमेश यादव की जगह टीम में शामिल किया गया। इंग्लैंड ने भी एक परिवर्तन किया और क्रिस वोक्स को बेन स्टोक्स की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया। स्टोक्स कानूनी कार्रवाई के चलते बाहर हैं। इंग्लैंड ने ओली पोप को अपना टेस्ट पदार्पण का मौका दिया। (वार्ता)