शनिवार, 28 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lodha Committee, BCCI, Supreme Court, BCCI meeting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (20:43 IST)

लोढा समिति की सिफारिशों के बीच बीसीसीआई की बैठक बुधवार को

लोढा समिति की सिफारिशों के बीच बीसीसीआई की बैठक बुधवार को - Lodha Committee, BCCI, Supreme Court, BCCI meeting
मुंबई। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त न्यायमूर्ति लोढा समिति की सिफारिशों के साए में बीसीसीआई बुधवार को यहां अपनी वार्षिक आम बैठक का आयोजन करेगा, जिसके एजेंडे में मानद सचिव का चुनाव भी शामिल होगा। 
मानद सचिव अजय शिर्के ने इसके लिए औपचारिक नोटिस 31 अगस्त को भेजा था। नए मानद सचिव के नामांकन बीसीसीआई के पास भेजने के लिए आज दो घंटे का समय होगा जिसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी और तुरंत पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
 
नए मानद सचिव का चयन इसलिए जरूरी हुआ है, क्योंकि अनुराग ठाकुर ने 22 अगस्त को अध्यक्ष पद के लिए चुने जाने के बाद शिर्के को नामांकित किया था। शशांक मनोहर के इस्तीफा देने के बाद अनुराग ठाकुर को बोर्ड अध्यक्ष बनाया गया था। शिर्के को बीसीसीआई के मौजूदा नियमों की धारा 13 (ए) (2) के तहत नामंकित किया गया था। शिर्के को अगली वार्षिक आम बैठक तक पद पर बने रहना था।
 
सभी मान्यता प्राप्त इकाइयों को भेजे बीसीसीआई के नोटिस के अनुसार, मानद सचिव का चुनाव बीसीसीआई के मौजूदा नियमों के अनुसार होगा, जबकि उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पीबी सावंत को निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। 
 
बैठक में 9 नवंबर 2015 को हुई पिछली वार्षिक आम बैठक के अलावा इस साल 19 फरवरी, 22 मई और पांच अगस्त को हुई तीन विशेष आम बैठक में हुए कामकाज की भी पुष्टि की जाएगी। बैठक के एजेंडे में सचिव की रिपोर्ट को स्वीकार करना, कोषाध्यक्ष की रिपोर्ट और पिछले वित्त वर्ष के आडिट खाते, 2016-17 का वार्षिक बजट और अन्य नियमित मामलों पर चर्चा शामिल है।
 
इसके अलावा कार्य समिति और स्थाई समिति जैसे सीनियर और जूनियर चयन समिति की बीसीसीआई के मौजूदा नियमों के तहत नियुक्ति भी शामिल है जो लोढा पैनल की सिफारिशों के विपरीत होगी जिसने समिति को छोटा करने को कहा है और उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में इसे स्वीकृति भी दी है।
 
लोढा समिति ने अपनी सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए समय सीमा भी तय कर दी है और बीसीसीआई को निर्देश दिया है कि कल की वार्षिक आम बैठक में सिर्फ पिछले वर्ष (2015-16) से संबंधित नियमित कार्य ही होना चाहिए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीसीबी ने की अफरीदी के 'विदाई मैच' की योजना रद्द