गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PCB, Shahid Afridi, retirement, farewell match
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (21:00 IST)

पीसीबी ने की अफरीदी के 'विदाई मैच' की योजना रद्द

पीसीबी ने की अफरीदी के 'विदाई मैच' की योजना रद्द - PCB, Shahid Afridi, retirement, farewell match
कराची। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा से पहले ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को अंतिम टी20 श्रृंखला या मैच में खेलने की स्वीकृति देने की योजना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रद्द कर दी है।

क्रिकेट बोर्ड के विश्वस्त सूत्र ने बताया कि लंदन में दिल की बीमारी से उबर रहे पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक दोनों ने अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए टी20 टीम में चुनने को स्वीकृति दे दी थी।
 
सूत्र ने कहा, हां यह सही है कि फैसला किया गया था और शहरयार और इंजमाम दोनों ने स्वीकृति दी थी कि अफरीदी 16वें खिलाड़ी के रूप में यूएई जाएंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम मैच में हिस्सा लेंगे और संन्यास की घोषणा करते हुए सम्मानजनक विदाई लेंगे, लेकिन बोर्ड के वरिष्ठ सदस्य और कार्यकारी समिति के प्रमुख नजम सेठी ने अफरीदी को विदाई देने की इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए जिसके बाद इस योजना को रद्द कर दिया गया।
 
सूत्र ने कहा, सेठी ने तथ्य रखा कि अफरीदी को 16वें खिलाड़ी के रूप में चुनकर विदाई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका देकर बोर्ड गलत उदाहरण पेश कर रहा है और यह उसके जैसे सीनियर खिलाड़ी के लिए सही भी नहीं है। (भाषा)   
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान पर सवाल को लेकर गुस्साए कपिल देव