लोढा समिति का उल्लंघन कर रहा है जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ
जम्मू। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ (जेकेसीए) ने लोढा समिति के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है और वह वर्ष 2016-17 के आगामी क्रिकेट सत्र के लिए अपनी गतिविधियों का संचालन कर रहा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सुधार के लिए नियुक्त लोढा समिति ने जेकेसीए द्वारा गत 30 जुलाई को कराए गए चुनाव में जम्मू-कश्मीर के खेलमंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी को अध्यक्ष चुने जाने को अवैध करार दे दिया था।
विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि लोढा समिति ने 30 जुलाई को कराए गए जेकेसीए के चुनावों को अवैध करार दे दिया था और उच्चतम न्यायालय ने भी अंसारी के पदभार संभालने पर रोक लगा दी थी। जेकेसीए अध्यक्ष एवं चेयरमैन महबूब इकबाल इस मामले में अलग मत रखते हैं। यही कारण है कि जेकेसीए इस समय बंटा हुआ नजर आ रहा है।
सूत्रों ने कहा, महबूब इकबाल ने आरोप लगाया है कि चुनाव को अवैध करार दिए जाने के बावजूद गत 18 सितम्बर को श्रीनगर में कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया था जो लोढा समिति के दिशा-निर्देशों का सरासर उल्लंघन है।
इकबाल का कहना है कि अंसारी लोढा समिति के निर्णयों और उच्चतम न्यायलय के आदेश के बावजूद अपना पदभार जारी रखे हुए हैं। श्रीनगर में 18 सितम्बर को कार्यसमिति की बैठक में वर्ष 2016-17 सत्र के लिए योजना भी बनाई गई थी।
सूत्रों ने कहा, 2016-17 सीजन की तैयारी के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और जम्मू तथा कश्मीर इकाइयों के लिए सदस्यों की घोषणा गई है जो लोढा समिति की अनुशंसाओं का खुला उल्लंघन है।
इकबाल ने कहा, मैंने जेकेसीए संस्था से सिर्फ यह कहा था कि वह लोढा समिति की सिफारिशों के क्रियान्वयन का इंतजार करे और उसके बाद ही किसी भी गतिविधियों का आयोजन करें।
अध्यक्ष ने कहा, मैंने खुद को इन सबसे अलग कर लिया है। किसी भी सदस्य ने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया। अब वे जो करना चाहते हैं, कर सकते हैं जो न सिर्फ लोढा समिति के निर्देशों बल्कि उच्चतम न्यायालय के आदेशों का भी उल्लंघन होगा। (वार्ता)