शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Local boys R Ashwin and Washington sunder shines on 4th day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021 (14:02 IST)

चेन्नई के सीनियर और जूनियर छाए, अश्विन ने लिए 6 विकेट, सुंदर ने जड़े 85 रन

चेन्नई के सीनियर और जूनियर छाए, अश्विन ने लिए 6 विकेट, सुंदर ने जड़े 85 रन - Local boys R Ashwin and Washington sunder shines on 4th day
भारत भले ही चेन्नई टेस्ट में अच्छी स्थिती में न हो लेकिन चौथा दिन दो खिलाड़ियों के नाम रहा। आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर। दोनों ही चेन्नई के खिलाड़ी है और एक गेंद से तो दूसरा बल्ले से अपनी छाप छोड़ गया।
 
भारत ने चौथे दिन 6 विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया। वाशिंगटन सुंदर ने 33 रन और रविचंद्रन अश्विन ने आठ रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। भारत की पहली पारी 95.5 ओवर में 337 रन पर जाकर समाप्त हुई।
 
सुंदर 138 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके पास कोई जोड़ीदार नहीं बचा कि वह अपना शतक पूरा कर पाते। अश्विन ने 91 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 31 रन बनाये। भारत के पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और जल्दी-जल्दी आउट हो गए।
 
अगर सुंदर के साथ कोई जोड़ीदार मिलता तो शायद वह आज शतक भी बना देते। लेकिन दूसरे छोर पर साथ न मिलने के कारण यह संभव नहीं हो सका। इसके बावजूद भी यह सुंदर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है। इससे पहल वह ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 62 रनों की पारी खेल चुके थे।
 
वहीं आर अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने की शुरुआत की और टर्न तथा उछाल लेती पिच का फायदा उठाते हुए 17.3 ओवर में 61 रन पर छह विकेट लेकर इंग्लैंड को 46.3 ओवर में 178 रन पर समेट दिया। अश्विन ने इस तरह 28वीं बार पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथी बार पारी में पांच विकेट और चेन्नई में तीसरी बार पारी में पांच विकेट लिए। अश्विन ने इस तरह मैच में नौ विकेट पूरे किये। उन्होंने पहली पारी में तीन विकेट लिए थे।
 
अश्विन ने दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली ही गेंद पर बर्न्स को अजिंक्या रहाणे के हाथों कैच करा दिया। अश्विन ने फिर सिब्ले, स्टोक्स, बेस, जोफ्रा आर्चर और जेम्स एंडरसन के विकेट लिए। (वेबदुनिया डेस्क)