मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Live women world cup final : India v England match
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 23 जुलाई 2017 (23:15 IST)

#IndvsEng : भारत-इंग्लैंड फाइनल मैच के हाईलाइट्‍स

#IndvsEng : भारत-इंग्लैंड फाइनल मैच के हाईलाइट्‍स - Live women world cup final : India v England match
पूनम राउत
लंदन। उतार-चढ़ाव से भरपूर बेहद रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड ने रविवार को महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को 9 रन से हरा दिया। इंग्लैंड की जीत की शिल्पकार थीं श्रबसोल, जिन्होंने 6 विकेट लिए। इंग्लैंड चौथी बार चैंपियन बना है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन ही बना सकी। फाइनल मैच की हाईलाइट्‍स...
इंग्लैंड ने 9 रन से महिला वर्ल्ड कप जीता
भारत का अंतिम विकेट बोल्ड आउट
इंग्लैंड ने चौथी बार महिला वर्ल्ड कप जीता
भारत दूसरी बार महिला वर्ल्ड कप में उप विजेता बना 
भारतीय पारी 48.4 ओवर में 219 पर धराशायी
श्रबसोल ने इस फाइनल मैच में लिए 6 विकेट 
 
भारत का नौंवा विकेट गंवाया...दीप्ति शर्मा आउट
भारत को अंतिम 11 गेंदों में 11 रन की जरूरत
 
फाइनल मैच बेहद रोमांचक स्थिति में 
भारत ने आठवां विकेट गंवाया, शिखा पांडे रन आउट..
भारत को अब 15 गेंदों में जीत के लिए 11 रन की जरूरत
भारत के 2 विकेट आउट होने शेष
47.3 ओवर में भारत का स्कोर 8 विकेट खोकर 218 रन 

भारत को 18 गेंदों में जीत के लिए 14 रन चाहिए 
दीप्ति शर्मा 13 और शिखा पांडे 3 रन पर नाबाद
47 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 215 रन 

* भारत ने सातवां विकेट गंवाया...झूलन गोस्वामी बगैर खाता खोले आउट
* भारत ने छठा विकेट गंवाया...वेदा कृष्णमूर्ति 35 रनों पर आउट
* क्रॉस बल्ले से स्ट्रोक खेलने गई वेदा आसान कैच का शिकार हो गई 
* भारत का स्कोर 7 विकेट खोकर 205  रन 45.1 ओवर के बाद
* भारत को जीत के लिए अभी भी 29 गेंदों पर 24 रनों की जरूरत है
 

मैच बेहद रोमांचक स्थिति में 
* भारत ने पांचवें विकेट के रूप में सुषमा वर्मा (0) का विकेट गंवाया
* 196 रनों के कुल स्कोर भारत पांच विकेट गंवा चुका है
* भारत को 39 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है
 
* भारत को चौथा झटका...पूनम राउत 86 रन पर पगबाधा आउट..
* श्रबसोल की गेंद पर अंपायर ने पूनम को पगबाधा आउट दिया
* भारत ने 43वें ओवर में चौथा विकेट गंवाया
* भारत को 45 गेंद पर जीत के लिए 39 रनों की जरूरत 
* वेदा कृष्णमूर्ति अभी भी सेट हैं और 28 रन पर नाबाद हैं
* सुषमा वर्मा नई बल्लेबाज के रूप में मैदान 
 

* भारत को 60 गेंदों पर 56 रन की दरकार 
* भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास रचने की दहलीज पर 
* 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट खोकर 173 रन
* पूनम राउत 80 और वेदा कृष्णमूर्ति 16 रन पर नाबाद 
 
* 39 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 166 रनों पर पहुंचा
* पूनम राउत 75 और वेदा कृष्णमूर्ति 15 रन पर नाबाद
* 66 गेंदों पर भारत जीत से 63 रन दूर है
* इंग्लैंड की खिलाड़ियों के चेहरे उतर चुके हैं
* 35 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 155 रन
* पूनम राउत 68 और वेदा कृष्णमूर्ति 11 रन पर नाबाद
* 84 गेदों में भारत जीत से 74 रन दूर है 
 
* भारत को 89 गेंदों में जीत के लिए 82 रनों की जरूरत 
* 35 .1 ओवर में 3 विकेट खोकर 147 रन
* पूनम राउत 67 और वेदा कृष्णमूर्ति 5 रन पर नाबाद
* वेदा ने अपना खाता चौका लगाकर खोला
* वेदा को उनके पिता ने 2005 में क्रिकेट खेलने बेंगलुरु भेजा था

भारत को बड़ा झटका...अर्धशतक लगाने के बाद हरमनप्रीत कौर आउट... 
* हार्टले की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में हरमनप्रीत का कैच ब्लूमोंट ने लपका
* भारत का स्कोर 33.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन 
* पूनम राउत अभी भी 63 रनों पर नाबाद हैं
* पूनम और हरमनप्रीत (51) के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की भागीदारी निभाई गई

* 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133 रन
* पूनम राउत और हरमनप्रीत इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रही है
* पूनम 61 और हरमनप्रीत कौर 48 रन पर नाबाद 
* भारत को अब शेष 108 गेंदों में जीत के लिए 96 रनों की जरुरत  
 
* 30 ओवर का खेल खत्म, भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 120 रन
* पूनम राउत का दसवां अर्धशतक, पूनम ने 75 गेंदों पर 50 रन बनाए
* दूसरे छोर पर हरमनप्रीत कौर 46 रन पर नाबाद
* भारत को अब शेष 120 गेंदों पर जीत के लिए 109 रनों की दरकार
 
* 27 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 106 रन
* भारत को शेष 23 ओवर में जीत के लिए 123 रनों की जरूरत
* पूनम राउत 45 और हरमनप्रीत कौर 39 रन पर नाबाद
* भारत के 100 रन 26.1 ओवर में पूरे हुए
 
* 24 ओवरों में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 88 रन
* पूनम राउत 37 और हरमनप्रीत कौर 30 रन पर नाबाद
* हरमनप्रीत कौर ने 24वें ओवर की अंतिम गेंद पर गगनभेदी छक्का उड़ाया 
* भारत को अब शेष 26 ओवर में जीत के लिए 141 रनों की दरकार है 
 
* 23 ओवरों में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 79 रन
* पूनम राउत 36 और हरमनप्रीत कौर 22 रन पर नाबाद
हरमनप्रीत कौर 
* 20 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 69 रन
* पूनम राउत 31 और हरमनप्रीत कौर 17 रन पर नाबाद
* 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का हरमनप्रीत कौर ने जड़ा
* यह वही हरमनप्रीत हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जमीं पर 11 छक्के लगाए थे
* हरमनप्रीत एक समय बहुत मुश्किल दौर में थी और तब रेलवे ने उन्हें नौकरी दी
* पंजाब पुलिस में भर्ती के कई चक्कर लगाए थे लेकिन नौकरी नहीं मिली थी
 दर्शकदीर्घा  ​में अक्षय कुमार
* लॉर्ड्‍स की दर्शकदीर्घा दर्शकों से खचाखच भरी हुई है
* दर्शकों में बॉलीवुड के कुमार यानी अक्षय कुमार भी भारत का जोश बढ़ाने पहुंचे हैं
* 17 ओवर में भारत 2 विकेट खोकर 54 रन बना चुका है
* अब शेष 33 ओवर में उसे विश्व कप जीतने के लिऋ 175 रनों की दरकार है
* पूनम 27 पर और पिछले मैच में नाबाद 171 रन बनाने वाली हरमनप्रीत 7 रन पर नाबाद हैं
 
* 15 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 50 रन
* पूनम राउत 24 और हरमनप्रीत कौर 6 रन पर नाबाद 
भारत को बहुत बड़ा झटका...मिताली राज रन आउट..
* 13वें ओवर में गेंदबाजी में परिवर्तन हुआ और मार्श को लाया गया
* पूनम ने नजदीकी रन लेना चाहा लेकिन दूसरे छोर से मिताली क्रीज में नहीं पहुंच सकी
* मिताली राज दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से 17 रन बनाकर पैवेलियन लौटी
* 12.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 43 रन 
 
* अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिताली राज के नाम 6173 रन हैं
* दुनिया की किसी भी महिला खिलाड़ी ने इतने रन नहीं ठोंके हैं
* मिताली के नाम लगातार 7 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी है
 
* 11वां ओवर स्कीवन ने डाला और 13 डॉट गेंदों के बाद पूनम ने चौका जड़ा 
* मिताली राज ने भी स्कीवन की गेंद पर गेप ढूंढकर चौका लगाया
* 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 41 रन
* पूनम राउत 22 और मिताली राज 16 रन पर नाबाद 
 
* पिछले दो ओवरों में भारतीय बल्लेबाजों ने कोई जोखिम नहीं उठाई
* इंग्लैंड की स्कीवन और गन ने मैडन ओवर डाले हैं 
* भारत का स्कोर अभी भी 1 विकेट खोकर 31 रन पर अटका पड़ा है
 
* श्रबसोल के आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर पूनम का स्ट्रेट में गगनभेदी छक्का
* पूनम राउत के बल्ले से यह पहला छक्का निकला, जिसकी तारीफ कपिल देव ने भी की
* 8 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 31 रन
* पूनम राउत 17  और मिताली राज 11 रन बनाकर नाबाद हैं
 
* 7 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए हैं
* मिताली राज 11 और पूनम राउत 10 रन बनाकर नाबाद हैं
* जैसे-जैसे वक्त गुजर रहा है, भारतीय बल्लेबाज गेंद पर अपनी आंखें जमाती जा रही हैं

* 4 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन 
* पूनम राउत ने श्रबसोल की गेंद पर स्ट्रेट में चौका लगाकर अपने इरादे स्पष्ट किए
* चौथे ओवर में बेहतरीन टाइमिंग से लगाया गया यह चौका देखते ही बनता था 
* इंग्लैंड की तरफ से तीसरा ओवर ब्रंट ने डाला और 3 रन दिए
* 3 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 8 रन 
 
* भारत को पहला झटका...स्मृति मंधाना बोल्ड
* दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर स्मृति मंधाना खाता खोले बगैर आउट
* श्रबसोल की स्विंग गेंद पर वे चूक गई और बोल्ड हो गई
* 2 ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट खोकर 5 रन
* इस वक्त क्रीज पर पूनम राउत के साथ कप्तान मिताली राज हैं
* 27 साल की पूनम राउत ने इस विश्व कप में 295 रन बनाए हैं
 

* 50 ओवरों में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 228 रन बनाए
* भारत को मिला 229 रनों का लक्ष्य
* मार्श 25 और गन 14 रन पर नाबाद रहीं
* झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए, पूनम यादव को 2 विकेट मिले 
 
* 49 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है 
* इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 221 
* गन 21 और मार्श 11 रन पर नाबाद है
* 48 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट खोकर 215 रन

* इंग्लैंड का स्कोर 46 ओवरों के बाद 7 विकेट खोकर 196 रन
* इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा 
* इंग्लैंड का स्कोर 45 ओवरों के बाद 6 विकेट खोकर 192 रन 
* 42 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट खोकर 176 रन
* 41 ओवर के बाद इंग्लैंड के स्कोर 6 विकेट खोकर 171 रन
* झूलन गोस्वामी की शानदार गेंदबाजी 10 ओवर में 3 विकेट लेकर दिए 23 रन
* 39 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट खोकर 165 रन
* स्काइवर ने बनाए 51 रन
* झूलन गोस्वामी ने नैटली स्काइवर का विकेट लिया 
 
* इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा 
* स्काइवर का अर्द्धशतक, 65 गेंदों पर बनाए 50 रन
* इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 151 रन
* झूलन गोस्वामी ने लगातार दिए दो झट
* इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 146 रन
* इंग्लैंड का पांचवां ‍‍‍विकेट गिरा, गोस्वामी ने लिया विकेट
* इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा 
* सारा टेलर 45 रन बनाकर आउट 
* झूलन गोस्वामी ने लिया विकेट
* टेलर और स्कावर 39 रनों पर क्रीज पर मौजूद
* 30 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 133 रन
* टेलर 21 और स्काइवर 17 रन बनाकर क्रीज पर 
 
* 23 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट खोकर 91 रन 
* नताली स्काइवर ने टेलर के साथ इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया। 
* पूनम यादव ने नाइट को आउट कर भारत को दिलाई महत्वपूर्ण सफलता। 
* इंग्लैंड का तीसरा विकेट भी गिरा, कप्तान हीथर नाइट मात्र 1 रन बनाकर पैवेलियन लौटीं। 
* उस समय टीम का स्कोर 14.3 ओवर में 59 रन था। 
* ब्युमोंट ने अपनी पारी में 23 रन बनाए। 
* पूनम यादव ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता, ब्युमोंट आउट  
* विनफिल्ड के आउट होने के बाद सारा टेलर मैदान में। 
 
* 12वें ओवर में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, उस समय टीम का स्कोर 48 रन था। 
* विनफिल्ड ने अपनी पारी में चार चौकों की मदद से 24 रन बनाए। 
* राजेश्वरी ने भारत को दिलाई पहली सफलता, विनफिल्ड आउट। 
* इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत, आठ ओवर बाद टीम का स्कोर 42 रन। 
* विनफिल्ड में राजेश्वरी के इस ओवर में 12 रन बनाए। 
* मिताली ने शिखा के स्थान पर स्पिनर राजेश्वरी को गेंदबाजी के लिए बुलाया।
* सात ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर बगैर कोई विकेट खोए 30 रन। 
* शिखा पांडे की गेंदों पर आसानी से रन बना रहे हैं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज। 
* झूलन के ओवर में संभलकर खेल रही हैं ब्युमोंट और विनफल्ड। 
* 4 ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर 17 रन। 

* पहले ओवर की समाप्ती पर इंग्लैंड का स्कोर एक रन।
* भारत के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने डाला। 
* इंग्लैंड के लिए लारेन विनफील्ड और टैमी ब्युमोंट ने की पारी की शुरुआत।
* भारत ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।
* भारत के लिए अच्छी खबर, हरमनप्रीत कौर इस मैच में खेल रही है। 
* इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। 
* मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह। 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिलाओं के हाथ से फिसला इतिहास