मंगलवार, 15 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lata Mangeshkar,Virat Kohli
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (20:08 IST)

लता मंगेशकर ने विराट कोहली को दी 'स्पेशल विश'

Cricket News
मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इंग्लैंड के खिलाफ यहां चौथे टेस्ट में शानदार जीत के नायक रहे कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें 'स्पेशल विश' दी है और अपना एक गीत भारतीय कप्तान को समर्पित किया है।
         
सुर साम्राज्ञी लता हमेशा टीम इंडिया की जीत पर ट्वीट कर बधाई देती हैं लेकिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की बढ़त हासिल की तो लता ने मुबारकबाद देने के नए तरीके के तहत धाकड़ बल्लेबाज को अपना गीत समर्पित किया।
      
चौथे टेस्ट में जीत के बाद लता ने ट्वीट करते हुए कहा, नमस्कार हम तीसरा टेस्ट मैच बहुत आसानी से जीत गए। मैं पूरी टीम का अभिनंदन करती हूं। दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह खासतौर से विराट कोहली को बधाई देना चाहती हैं, जिन्होंने 235 रन बनाए। उन्होंने विराट के लिए एक गाना पोस्ट किया।
    
गाने के बोल थे 'आकाश के उस पास भी आकाश है, आकाश पे बहते समय की तरह बहते रहो जैसे बहे ए हवा।' लता के इस ट्वीट पर हालांकि भारतीय कप्तान का कोई जवाब नहीं आया। मैच में कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 235 रन बनाए थे। मैच में भारत को पारी और 36 रनों से जीत मिली। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीमा पर पाकिस्तान का रिटायर्ड फौजी गिरफ्तार