शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. kusal perera,
Written By
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 12 मई 2016 (15:20 IST)

कुशल परेरा डोपिंग आरोपों से बरी, होगी वापसी

कुशल परेरा डोपिंग आरोपों से बरी, होगी  वापसी - kusal perera,
दुबई। क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा डोपिंग आरोपों से बरी कर दिए जाने के बाद श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुशल परेरा अब एक बार फिर मैदान पर खेलते नजर आएंगे। 
गत वर्ष अक्टूबर में हुए औचक डोप टेस्ट में परेरा के पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे से अलग होना पड़ा था। आईसीसी ने उनके खेलने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। 
 
आईसीसी ने कतर स्थित प्रयोगशाला में जांच के बाद उन पर लगे डोपिंग आरोपों को वापस ले लिया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि परेरा ने कभी भी शक्तिवर्धक पदार्थों का इस्तेमाल किया था। वे निर्दोष हैं और हम उनके उज्जवल खेल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।
 
उन्होंने कहा कि आईसीसी द्वारा डोपिंग परीक्षण कराने का यह अनूठा मामला है और हम विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) से प्रयोगशालाओं में होने वाले परीक्षणों में और अधिक पारदर्शिता लाने के संबंध में चर्चा करेंगे ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा प्रकाश में न आएं। उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे में है जहां वह अगले सप्ताह से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रीति जिंटा हार नहीं पचा पाई, कोच को दी गाली