• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kumble says, Pujara is important on third Place
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 11 सितम्बर 2016 (13:50 IST)

पुजारा तीसरे नंबर पर टीम के महत्वपूर्ण सदस्य : कुंबले

Anil Kumble
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने आगामी घरेलू सत्र की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए तीसरे क्रम पर भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की उपस्थिति को महत्वपूर्ण बताया और साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी कुछ टेस्ट में उन्हें बाहर करने को रणनीति करार दिया।
 
कुंबले ने कहा कि आधुनिक क्रिकेट में सभी व्यक्ति स्ट्राइक रेट पर ध्यान देता है बजाय इसके कि एक खिलाड़ी ने क्या विशेष किया है। पुजारा हमारी टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं और जब वे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो जरूर ही विशेष खिलाड़ी बन जाते हैं। 
 
उन्होंने साथ ही कहा कि हां, ऐसे कुछ पल आए, जब उनकी जगह रोहित शर्मा को शामिल किया गया हो। ऐसा तब होता है, जब टीम को लगता है कि निचले क्रम में तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज की जरूरत है इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें एक टेस्ट में मौका नहीं दिया गया। 
 
कोच ने कहा कि इस टीम की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के सभी 17 खिलाड़ी हर समय खेलने के लिए तैयार रहते हैं और वैसा जज्बा भी दिखाते हैं। अगर वे खेल रहे हैं तो खुश हैं। जब उन्हें मौका नहीं मिलता तो वे निराश जरूर होते हैं। मगर उसी समय वे अपना हरसंभव योगदान टीम के लिए देना पसंद करते हैं। 
 
कुंबले ने कहा कि मेरा मानना है कि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और वे तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करके टीम को सफलता दिलाना चाहते हैं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
टेस्ट टीम के चयन में रोहित पर रहेगा फोकस