• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kumble salary
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 अगस्त 2016 (15:04 IST)

शास्त्री से 75 लाख रुपए कम है कुंबले का वेतन

शास्त्री से 75 लाख रुपए कम है कुंबले का वेतन - Kumble salary
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का वेतन तय कर दिया है। कुंबले को हर साल 6.25 करोड़ रुपए का पैकेज दिया जाएगा। हालांकि फिलहाल बोर्ड के साथ कुंबले का अनुबंध केवल एक ही साल के लिए हुआ है।
 
सोमवार सुबह BCCI की वित्‍त कमेटी की बैठक में कुंबले का वेतन तय हुआ, जिसपर वर्किंग कमेटी ने भी मुहर लगाई। कुंबले को मिलने वाला वेतन रवि शास्‍त्री को बतौर डायरेक्‍टर हर साल मिले वेतन से 75 लाख रुपए कम है।
 
कुंबले को उन्‍हें पूर्व कोच गैरी कर्स्‍टन और डंकन फ्लेचर के मुकाबले काफी ज्‍यादा भुगतान किया जा रहा है। कर्स्‍टन और फ्लेचर को हर साल करीब 3-4 करोड़ रुपए मिलते थे।
ये भी पढ़ें
फिल्म‍ निर्देशक ने सिंधु पर किया यह भद्दा मजाक