रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kuldeep Yadav and Md Siraj scalps three srilankan wickets in Kolkata
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (17:59 IST)

कोलकाता में कुलदीप का कहर, यूजी की जगह शामिल होकर चटकाए लंका के 3 विकेट

कोलकाता में कुलदीप का कहर, यूजी की जगह शामिल होकर चटकाए लंका के 3 विकेट - Kuldeep Yadav and Md Siraj scalps three srilankan wickets in Kolkata
कोलकाता: कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी से भारत ने गुरुवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में श्रीलंका को 40 ओवर के भीतर 215 रन पर समेट दिया।
 
भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप ने 51 जबकि सिराज ने 30 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। उमरान मलिक ने भी 48 रन देकर दो विकेट हासिल किए।पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो (50) और कुसाल मेंडिस (34) की पारियों से एक समय श्रीलंका की टीम एक विकेट पर 102 रन बनाकर अच्छी स्थिति में होने के बावजूद 39.4 ओवर में आउट हो गई।
 
पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में पहले टेस्ट वापसी करते हुए पारी में पांच विकेट चटकाने के बावजूद कुलदीप को अगले टेस्ट की अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया था। उन्हें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के दाएं कंधे में सूजन के कारण बाहर होने पर गुरुवार को अंतिम एकादश में मौका दिया गया।
 
कुलदीप ने श्रीलंका के मध्य क्रम को ध्वस्त किया। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद शतक जड़ने वाले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (02) को भी बोल्ड किया। मेहमान टीम ने बीच में 43 गेंद में पांच विकेट गंवाए जिससे सपाट पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की उसकी उम्मीद टूट गई।पीठ में जकड़न के कारण फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका के बाहर होने पर पारी का आगाज करने वाले नुवानिदु अच्छी लय में दिखे और उन्होंने मेंडिस के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन जोड़े।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद भारत के नई गेंद के गेंदबाजों मोहम्मद शमी और सिराज ने गेंद को दोनों ओवर स्विंग कराया।सिराज ने छठे ओवर में अंदर आती गेंद पर अविष्का फर्नांडो (20) को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इससे पहले फर्नांडो ने सिराज पर लगातार तीन चौके मारे थे।
 
नुवानिदु और मेंडिस ने इसके बाद स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। कुलदीप ने मेंडिस को पगबाधा करके इस साझेदारी को तोड़ा जबकि एक गेंद बाद अक्षर पटेल ने धनंजय डिसिल्वा (00) को बोल्ड किया।नुवानिदु अर्धशतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल के शानदार क्षेत्ररक्षण का शिकार होकर रन आउट हुए।
 
कुलदीप ने इसके बाद शनाका और चरित असलंका (15) को आउट करके श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 102 रन से छह विकेट पर 126 रन किया।दुनिथ वेलालागे (32) और वानिंदु हसरंगा (21) ने निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
48 साल बाद विश्व कप में पोडियम पर चढ़ने की कोशिश करेगा भारत, पहला मैच स्पेन से