मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Srilanka ODI : Srilanka wins toss, decided to bat first
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 जनवरी 2023 (17:01 IST)

श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला

श्रीलंका ने टॉस जीता, भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला - India Srilanka ODI : Srilanka wins toss, decided to bat first
कोलकाता: भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को खेले जा रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि आंकड़ों को देखे तो ईडेन गार्डन की यह पिच बल्लेबाजों का पक्ष ज़्यादा लेती है, रिकार्ड्स को ध्यान में रखते हुए ही मैंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य भारतीय टीम के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करना है।

शनाका ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह पहले बल्लेबाजी करने के लिये अच्छा विकेट है, और इस मैदान के आंकड़े भी यही बताते हैं। रन बनाना, शांत रहना और अपना स्वाभाविक खेल खेलना महत्वपूर्ण है। टीम में दो बदलाव हैं, (दिलशान) मदुशंका और पथुम निसांका बाहर रहेंगे, नुवानिदु फर्नांडो पदार्पण करेंगे और लाहिरू कुमार टीम में वापस आयेंगे।”

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “मेरे मन में दोनों विचार थे। हमने पिछले मैच में जिस तरह बल्लेबाजी की उसे ध्यान में रखते हुए पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, लेकिन मैदान को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का विचार था। कुल मिलाकर हमें एक टीम के रूप में बेहतर होना है। जो हम पहले कर चुके हैं वह अतीत है। अब हमें आगे देखना है और बेहतर करना है।”

ईडन गार्डन पर अपना पहला दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने कहा, “मुझे यहां खेलना पसंद है। दर्शक हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं जिससे मुझे संबल मिलता है। वह हालांकि बीत चुका है और मुझे नयी शुरुआत करनी है। टीम में एक बदलाव है। पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए चहल को चोट लगी थी और वह अभी फिट नहीं हुए हैं, इसलिये कुलदीप यादव टीम में आये हैं।”
 
श्रीलंकाई टीम में कुल 2 बदलाव किए गए हैं। नुवानिदु फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को टीम में शामिल किया गया है। नुवानिदु फर्नांडो का आज वनडे में डेब्यू होगा। भारतीय टीम में पिछले मैच में चोटिल हुए युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया है।  
 
गुवाहाटी में हुए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने श्रीलंका को 67 रनो से हराकर 1-0 से बढ़त हासिल की थी। आज भारतीय टीम की निगाहें इस सीरीज को जितने पर होगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी कोशिश टीम को हमेशा हर परिस्थिति में प्रेरित करने और परिस्थितियों से हार न मानने की रहती है।   
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
 
श्रीलंका : अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, लाहिरू कुमारा, कसुन राजिता।लाहिरू कुमारा, कसुन राजिता।