शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Krunal Pandya steps down as Skipper of Baroda team
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 नवंबर 2021 (18:31 IST)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कमजोर रही क्रुणाल पांड्या की टीम, कप्तानी से दिया इस्तीफा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे कमजोर रही क्रुणाल पांड्या की टीम, कप्तानी से दिया इस्तीफा - Krunal Pandya steps down as Skipper of Baroda team
वडोदरा: मुंबई इंडियंस और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी कृणाल पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की बेहद खराब अभियान के बाद बड़ौदा के कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया है। बड़ौदा क्रिकेट संघ के अजीत लेले ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कृणाल ने शुक्रवार को राज्य निकाय को अपने फैसले से अवगत कराया लेकिन टीम की नेतृत्व की भूमिका छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया।

लेले ने कहा, ‘‘ वह एक खिलाड़ी के रूप में उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने अपने फैसले से बोर्ड अध्यक्ष को अवगत करा दिया हैं। उनके उत्तराधिकारी का नाम चयनकर्ताओं की कल की बैठक के बाद होगा।’’इस 30 साल के खिलाड़ी ने भारत के लिए पांच वनडे और 19 टी20 मैच खेले हैं।अगले महीने शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केदार देवधर कप्तान के पद के सबसे बड़े दावेदार होंगे।

बड़ौदा सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में एक जीत और चार हार के साथ टीम ग्रुप बी में चार अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर रही।इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) के नियमित खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने पिछले साल कृणाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए बड़ौदा टीम का साथ छोड़ दिया था। वह अब राजस्थान के लिए खेलते हैं।

हुड्डा से पांड्या ने की थी गाली गलौच

गौरतलब है कि पिछली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान दीपक हुड्डा और बरोड़ा के कप्तान क्रुणाल पांड्या में बहस बहुत बढ़ गई थी जिसके बाद वह टीम के बायो सेक्योर बबल से बाहर चले गए थे। इसके चलते उनको बरोड़ा क्रिकेट असोसिएशन ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था। 
 
हाल ही में इस पर हुड्डा ने कहा था कि पांड्या ने उनको बरोड़ा के टीम के खिलाड़ियों के सामने गाली गलौच की थी और यह भी कहा था कि उनको कभी भी बरोड़ा की टीम में वापस नहीं खेलने देंगे।
ये भी पढ़ें
सतर्क हुआ मुंबई! वानखेड़े में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के लिए सिर्फ 25% दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री