शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkata rookie South African cricket team to return home
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 मार्च 2020 (20:15 IST)

स्वदेश लौटने के लिए कोलकाता रूकी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम

Kolkata
कोलकाता। कोविड-19 महामारी के कारण तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होने के बाद स्वदेश लौट रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम सोमवार को यहां एक होटल में रूकी है। 
 
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लखनऊ से कोलकाता के रास्ते जाना चुना। अभी तक यहां कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 
 
मेडिकल समिति के अध्यक्ष प्रदीप डे ने कहा, ‘हमने पूरा बंदोबस्त किया है ताकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सुरक्षित लौट सकें। हमारी तीन सदस्यीय मेडिकल टीम व्यवस्था पर नजर रखे हुए है। हमने पूरी एहतियात बरती है।’ 
 
टीम की हवाई अड्डे पर कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया, सचिव स्नेहाशीष गांगुली और संयुक्त सचिव देबब्रत दास ने अगवानी की। 
 
डालमिया ने कहा, ‘सब कुछ ठीक है। उनके कमरे साफ किए गए हैं। हमारी मेडिकल और जनसंपर्क टीम भी वहां दो कमरों में ठहरी है। उनके पास विशेष मास्क और सेनिटाइजर हैं। हमने खिलाड़ियों से बात की है और वे ठीक हैं।’ दक्षिण अफ्रीका टीम दुबई के रास्ते रवाना होगी।
ये भी पढ़ें
Corona virus ने बंद कराया BCCI का दफ्तर, घर से काम करेंगे कर्मचारी