अथिया शेट्टी से शादी से पहले ऐसे नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं केएल राहुल (Video)
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू होने वाली भारत की आगामी घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला की तैयारी के लिए नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने नेट प्रैक्टिस करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसका कैप्शन था "right here #kLog"।
क्रिकेट की दृष्टि से 2022 केएल राहुल के लिए कुछ ख़ास अच्छा नहीं था। उन्होंने कुछ अर्धशतक तो जरूर बनाए लेकिन आक्रमक अंदाज में कमी दिखने की वजह से उनके प्रशंसकों और कुछ क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की। केएल ने पिछले साल चार टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 17.12 की औसत से एक अर्धशतक के साथ 137 रन बनाए । 6 T20I में, उन्होंने 62 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 28.93 की औसत से 434 रन और छह अर्धशतक बनाए। 2022 में हुए ODI मैचों में, उन्होंने 27.88 की औसत से 251 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक और 73 का बेस्ट स्कोर था। केएल राहुल भारतीय ODI क्रिकेट टीम में पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करते हैं. विशेष रूप से, राहुल के पांचवें नंबर पर शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने पांचवे स्थान पर कुल 13 ODI मैच खेले हैं जिनमे उन्होंने 49.81 की औसत से 548 रन्स बनाए हैं।
10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले ODI मैचों में बैटिंग लाइन अप में ओपनर के लिए पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ईशान किशन दावेदार हैं,इसके चलते अनुमान लगाया जा सकता है कि श्रीलंका के खिलाफ इस ODI सीरीज में केएल को पांचवे स्थान पर ही रखा जाएगा। केएल राहुल जल्द ही बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। केऐल ने शादी के लिए बिसिसिआई से दिसंबर में ही ग्रांट ले ली थी। शादी 21 और 23 जनवरी के बीच अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी। सौभाग्य से ODI की तारीखें केएल और अथिया की शादी से क्लेश नहीं होगी। पहला ODI 10 जनवरी को गुवाहाटी, असम में होगा। दूसरा ODI 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। अंतिम वनडे तिरुवनंतपुरम में होगा।
श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (वीसी), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रचहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।