राहुल घायल, धवन की हो सकती है वापसी
मोहाली। मौजूदा घरेलू सत्र में भारतीय टीम का खराब फिटनेस रिकार्ड बदस्तूर जारी है और सलामी बल्लेबाज के एल राहुल बाजू की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए।
टीम ने आधिकारिक बयान में कहा कि केएल राहुल को वाइजेग में फील्डिंग के दौरान बाएं हाथ में चोट लगी थी जो नेट अभ्यास से बढ़ गई। उसे बल्लेबाजी में परेशानी महसूस हो रही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उसे आराम की सलाह दी है।
राहुल इससे पहले हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट और पांच वनडे से बाहर रह चुके हैं।
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चिकुनगुनिया के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बाहर थे। राहुल को हैमस्ट्रिंग चोट लगी जबकि शिखर धवन को अंगूठे में चोट थी और भुवनेश्वर कुमार कमर में तकलीफ के कारण बाहर थे। रिधिमान साहा को भी चोट लगी है। धवन चोट से उबर चुके हैं और राहुल के फिट नहीं होने पर अगला मैच खेल सकते हैं। (भाषा)