गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kiwis turns ducks on raipurs green top wicket
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 जनवरी 2023 (17:55 IST)

108 पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड की पारी, भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

108 पर ऑल आउट हुई न्यूजीलैंड की पारी, भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल - Kiwis turns ducks on raipurs green top wicket
भारतीय तेज गेंदबाजों और फिर स्पिन गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के कारण न्यूजीलैंड की पूरी टीम रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे में महज 34.3 ओवरों में 108 रनों पर ऑल आउट हो गई। 15 रनों पर 5 विकेट गंवाने वाली न्यूजीलैंड की टीम बमुश्किल 100 पार जा पाई। पहले ही 0-1 से पीछे चल रही न्यूजीलैंड की टीम यह मैच हारती है तो सीरीज भी भारत से हार जाएगी।

मोहम्मद शमी (18/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे एकदिवसीय मैच में शनिवार को 108 रन के मामूली स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
यह एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है और मेजबान टीम को मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिये 109 रन की दरकार है।
इस विस्मरणीय प्रदर्शन में न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शमी ने अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों को परेशान करते हुए तीन विकेट लिये। हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट हासिल हुए जबकि मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शमी ने उनके फैसले को सही साबित करते हुए पहले ही ओवर में फिन ऐलन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद शमी-सिराज की जोड़ी ने नयी गेंद को स्विंग करते हुए कीवी बल्लेबाजों पर दबाव डाला। सिराज ने छठे ओवर में हेनरी निकोल्स को स्लिप में कैच आउट करवाया, जबकि शमी ने डैरिल मिचेल को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
इन दोनों गेंदबाजों के स्पेल खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की समस्याएं बढ़ाईं। पांड्या ने डेवन कॉनवे का विकेट लिया जबकि शार्दुल ठाकुर ने टॉम लैथम को स्लिप में कैच आउट करवाया और न्यूजीलैंड पहले पावरप्ले में पांच विकेट के नुकसान पर 15 रन ही बना सका।
 
इसके बाद हालांकि ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया। ब्रेसवेल ने 30 गेंदों पर चार चौकों के साथ 22 रन बनाये और फिलिप्स के साथ 41 रन की साझेदारी की। ब्रेसवेल का विकेट गिरने के बाद फिलिप्स ने मिचेल सैंटनर के साथ भी 47 रन जोड़े। सैंटनर ने 39 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 27 रन बनाये और उन्हें पांड्या ने आउट किया।
 
सैंटनर का विकेट 103 रन के स्कोर पर गिरने के बाद फिलिप्स भी मिड-विकेट पर खड़े सूर्यकुमार यादव को कैच थमा बैठे और पांच रन के अंदर न्यूजीलैंड की पारी सिमट गयी