• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kieron Pollard, IPL 11, IPL, Mumbai Indians
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (22:21 IST)

पोलार्ड ने कहा, 400 टी20 मैच खेलना बड़ी उपलब्धि

Kieron Pollard
मुंबई। कीरोन पोलार्ड 400 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं और मुंबई इंडियन्स का यह ऑलराउंडर इसे बड़ी उपलब्धि मानता है। उन्होंने इस साल आईपीएल में मुंबई के पहले मैच में इस नंबर की जर्सी पहनकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया था।


पोलार्ड ने अब तक 414 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 8048 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम सकोर 89 रन है। इसके अलावा उन्होंने 251 विकेट भी लिए हैं। पोलार्ड के वेस्टइंडीज के साथी और चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भी इस मैच में 400 नंबर की जर्सी पहनी थी, क्योंकि वह इस प्रारूप में 400 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

पोलार्ड ने आज कहा, मैंने और ब्रावो ने कुछ खास हासिल किया है। वह टी20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज है और मैं 400 मैच खेलने वाला अब तक एकमात्र खिलाड़ी हूं। तीस साल की उम्र में 400 मैच खेलना मुझे लगता है कि एक उपलब्धि है और इसलिए हमने उस नंबर की जर्सी पहन रखी थी।