बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, KKR, RCB, Shahrukh Khan,
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 अप्रैल 2018 (09:50 IST)

शाहरुख खान, सुहाना ने की केकेआर की हौसलाअफजाई

IPL 11
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग के तीसरे मैच में रविवार को बॉलीवुड सुपरस्टार और सह मालिक शाहरुख खान ने यहां ईडन गार्डन्स में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की हौसलाअफजाई की, जो नए कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में खेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ खेल रही है।


शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी मैच देखने पहुंची थी। वह पहली गेंद फेंके जाने से लगभग एक घंटा पहले मैदान में पहुंच गए थे। आईपीएल में कार्तिक पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

शाहरुख की टीम को हालांकि लोकप्रियता के मामले में विरोधी टीम से कड़ी टक्कर मिली क्योंकि स्टेडियम में मौजूद आधे लोग उस समय आरसीबी की हौसलाअफजाई कर रहे थे, जब विराट कोहली और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे।