• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kieron Pollard
Written By
Last Modified: बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (19:11 IST)

पोलार्ड, रामदीन वेस्टइंडीज की वनडे टीम से बाहर

कीरोन पोलार्ड
पोर्ट ऑफ स्पेन। पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई क्रिकेट सीरीज में लचर प्रदर्शन  करने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड तथा दिनेश रामदीन को इसका खामियाजा उठाना पड़ा और उन्हें जिम्बाब्वे में अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया।
 
त्रिकोणीय सीरीज की तीसरी टीम श्रीलंका है। वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन  ने दोनों खिलाड़ियों को ई-मेल के जरिए इस निर्णय के बारे में सूचित कर दिया है। पोलार्ड ने  पाकिस्तान के खिलाफ जहां 3 ट्वंटी-20 मैचों में मात्र 43 रन जोड़े थे वहीं 3 वनडे मैचों में भी  14.00 के बेहद खराब औसत के साथ 42 रन बनाए थे। 
 
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम में वापसी करने वाले रामदीन ने वनडे सीरीज में  79 रन बनाए थे जबकि ट्वंटी-20 टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। इससे पहले  चयनकर्ताओं ने रामदीन को भारत के खिलाफ हुई 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज से भी बाहर कर दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्या है इंदौर के होलकर स्टेडियम के 'हरे गलीचे' का राज?