रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kevin Peterson moves out of IPL
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (16:00 IST)

केविन पीटरसन आईपीएल 2017 से हटे

केविन पीटरसन आईपीएल 2017 से हटे - Kevin Peterson moves out of IPL
नई दिल्ली। पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस वर्ष होने वाले सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है।
 
पीटरसन ने व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए इस महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया में भी शामिल नहीं किए जाने के लिए कहा है।

पीटरसन आईपीएल की नई टीम राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स के लिए 2016 सत्र में टीम का हिस्सा बने थे लेकिन केवल 4 ही मैच खेल पाए थे जबकि बाकी शेष सत्र चोट के कारण बाहर रहे थे।
 
गत वर्ष दिसंबर में फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से रिलीज कर दिया था और इस कारण उन्हें इस वर्ष के आईपीएल सत्र के लिए नीलामी में जाना था। पीटरसन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैं इस बार आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं बनूंगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
इस क्रिकेटर ने विराट कोहली को बताया दुश्मन नंबर वन