मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil dev, Former Indian cricketer, Sourav Ganguly
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 मई 2015 (12:18 IST)

कपिल ने उठाए सौरव गांगुली पर सवाल

Kapil dev
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव ने मीडिया में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम के कोच बनाए जाने वाले वाले मुद्दे की आलोचना की है। कपिल ने पुरानी बातों का हवाला देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेटर 15 साल पहले भी टीम इंडिया का कोच बनने के लिए तैयार थे, लेकिन तब गांगुली और द्रविड़ ने ऐसा होने नहीं दिया।
कपिलदेव ने गांगुली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वो कप्तान थे तो उन्हें टीम इंडिया के लिए भारतीय कोच नहीं चाहिए था और अब वो टीम इंडिया के लिए भारतीय कोच की वकालत कर रहे हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया के कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल मई में खत्म हो रहा है और बीसीसीआई को टीम के लिए नए कोच की तलाश है।
 
टीम इंडिया के कोच के लिए सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री के नाम पर चर्चा हो रही है। 
कपिल ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि टीम इंडिया भारतीय कोच चाहती है या नहीं। मैं इस सेट अप में शामिल नहीं हूं तो मैं कोई टिप्पणी भी नहीं कर सकता।'