• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kapil Dev
Written By
Last Modified: हेडिंग्ले , शनिवार, 21 मई 2016 (16:54 IST)

जेम्स एंडरसन ने कपिलदेव को पीछे छोड़ा

जेम्स एंडरसन ने कपिलदेव को पीछे छोड़ा - Kapil Dev
हेडिंग्ले। इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 5 विकेट निकालने के साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम की और भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज कपिलदेव के 434 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में 6ठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

एंडरसन ने श्रीलंका की पहली पारी में 5 विकेट झटकते हुए टेस्ट मैचों में अपने विकेटों की संख्या 438 पहुंचा दी। एंडरसन ने मैच में पहले कौशल सिल्वा को आउट करने के साथ ही भारतीय लीजेंड की बराबरी की और बाद में मेहमान टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को पगबाधा आउट करने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम की। 
 
कपिलदेव ने जहां अपने 434 विकेटों के लिए 227 पारियां खेली थीं वहीं एंडरसन ने इस उपलब्धि को 213 पारियों में ही पा लिया। एंडरसन ने अब तक 114 मैचों में 29.18 के औसत से 438 विकेट लिए हैं। 
 
टेस्ट मैचों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं। भारत के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
 
उल्लेखनीय है कि एंडरसन की इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए श्रीलंका को पहली पारी में मात्र 91 रन पर आउट कर फालोऑन के लिए मजबूर किया। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 298 रन बनाए थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मैरीकॉम का ओलंपिक सपना टूटा