• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kane Williamson scored career best 251 ,WI 49-0 at Day 2 stumps
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (21:28 IST)

फैब फोर में शामिल केन विलियम्सन ने जड़ी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी

फैब फोर में शामिल केन विलियम्सन ने जड़ी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी - Kane Williamson scored career best 251 ,WI 49-0 at Day 2 stumps
हैमिल्टन:कप्तान केन विलियम्सन (251) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और तीसरे दोहरे शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 519 रन का विशाल स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। वेस्ट इंडीज ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं।

केन विलियम्सन ने 251 रन जड़कर बता दिया कि उन्हें फैब फोर का हिस्सा क्यों माना जाता है। ऐसा लग रहा था केन अलग विकेट पर खेल रहे हैं और बाकी के बल्लेबाज अलग विकेट पर।
 
विलियम्सन ने 412 गेंदों में 34 चौकों और दो छक्कों की मदद से 251 रन बनाए। विलियम्सन के टेस्ट करियर का यह तीसरा दोहरा शतक है । इसके साथ ही यह उनके टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर है। विलियम्सन ने इससे पहले 2015 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 242 रन बनाए थे। पिछले दो वर्षों में यह उनका दूसरा दोहरा शतक है। उन्होंने पिछले साल इस मैदान पर बंगलादेश के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे।
 
विलियम्सन ने अपने 100 रन 224 गेंदों में, 150 रन 306 गेंदों में, 200 रन 369 गेंदों में और 250 रन 411 गेंदों में पूरे किये। विलियम्सन का विकेट अलजारी जोसफ ने लिया औऱ उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही न्यूजीलैंड ने पारी घोषित कर दी।
 
विलियम्सन एक टेस्ट पारी में 250 से ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के नौंवें खिलाड़ी बन गए हैं जबकि टेस्ट पारी में 250 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के आठवें खिलाड़ी बने हैं। हैमिल्टन के सेडन पार्क मैदान में पिछली 10 पारियों में विलियम्सन का औसत 142.14 का है। उन्होंने इन पारियों में से पांच शतक जड़े हैं जिनमें नाबाद 108, 176, नाबाद 200, नाबाद 104 और 251 रन शामिल हैं।
 
न्यूजीलैंड के विशाल स्कोर के बाद वेस्टइंडीज ने भी सधी हुई शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने बिना विकेट खोए 49 रन बनाए। विंडीज की ओर से क्रैग ब्रेथवेट (नाबाद 20) तथा जॉन कैंपबेल (नाबाद 22) क्रीज पर मौजूद हैं। वेस्ट इंडीज अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 470 रन पीछे है।
 
इससे पहले दूसरे दिन का खेल शुरु होने पर विलियम्सन ने 97 और रॉस टेलर ने 31 रन से आगे अपनी पारी की शुरुआत की। लेकिन शेल्डन गेब्रियल ने टेलर को जल्द ही आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। टेलर ने 68 गेंदों में छह चौकों की मदद से 38 रन बनाए।
 
न्यूजीलैंड की पारी हालांकि बीच में लड़खड़ा गयी और उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। लेकिन विलियम्सन एक छोर से पारी को संभाले रहे तथा उनका साथ जैमिसन ने बखूबी दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 94 रन की साझेदारी हुई।
 
न्यूजीलैंड की पारी में टॉम लाथम ने 86 रन बनाए जबकि जैमिसन 64 गेंदों में पांच चौकों औऱ दो छक्कों की मदद से 51 और टिम साउदी 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
विंडीज की ओर से केमार रोच ने 30 ओवर में 114 रन देकर तीन विकेट, गेब्रियल ने 25 ओवर में 89 रन देकर तीन विकेट और जोसफ ने 31 ओवर में 99 रन देकर एक विकेट लिया।(वार्ता)