कोहली की तरह कीवी कप्तान केन भी हटे टी-20 सीरीज से, टेस्ट में बेस्ट बनने की रहेगी तैयारी
जयपुर:विराट कोहली की ही तरह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में नहीं खेलेंगे क्योंकि वह अपना पूरा ध्यान 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला पर लगाना चाहते हैं। दोनों कप्तान आखिरी बार टेस्ट में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में आमने सामने हुए थे जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकटों से हराया था।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि तेज गेंदबाज टिम साउदी सीमित ओवरों की श्रृंखला में टीम की अगुवाई करेंगे।
एनजेडसी ने कहा, बुधवार की शाम को टी20 श्रृंखला के पहले मैच तथा उसके बाद शुक्रवार और रविवार की रात को होने वाले मैचों को देखते हुए फैसला लिया गया है कि विलियमसन टेस्ट विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे जो कि जयपुर में ही अभ्यास कर रहे हैं।
विज्ञप्ति में कहा गया है, टिम साउदी बुधवार को पहले टी20 मैच में टीम की अगुवाई करेंगे जबकि काइल जैमीसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और मिशेल सैंटनर दोनों श्रृंखलाओं के लिये उपलब्ध रहेंगे।
दायें पांव की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन की प्रगति अच्छी है और उनके टी20 श्रृंखला के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है।तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जयपुर (17 नवंबर), रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में खेले जाएंगे।
गौरतलब है कि कोहली ने भी टी-20 विश्वकप के बाद टी-20 की कप्तानी छो़ड चुके विराट कोहली ने बीसीसीआई से अभी विश्राम मांगा है। यही कारण है कि वह भारत बनाम न्यूजीलैंड की टी-20 सीरीज में भाग नहीं ले रहे। पहले टेस्ट में भी वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देिखाई देंगे और कप्तान अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौपी जाएगी। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे और टेस्ट की कप्तानी भी संभालेंगे।
केन के पास फिर रहेगा नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका
केन विलियमसन भारत में दो टेस्ट मैच खेलेंगे और उनके पास जो रूट को पछाड़ कर फिर से नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बनने का मौका होगा। जो रूट फिलहाल 903 अंको के साथ शीर्ष पर हैं वहीं केन विलियमसन 901 अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि ऐशेज भी शुरु होने वाली है और जो रूट के पास वापस अपनी नंबर 1 रैंक पाने का मौका रहेगा।
वहीं विराट कोहली सिर्फ अंतिम टेस्ट खेलेंगे। इस कारण उनके पास रोहित शर्मा से भी आगे निकलने का मौका शायद ही मिले। रोहित शर्मा अभी टेस्ट रैंकिंग में पांचवे पायदान पर है और विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में 783 अंको के साथ छटवीं रैंक पर है।