सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kamran Akmal announces retirement from all forms of Cricket
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (12:56 IST)

पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ता बनने के बाद कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ता बनने के बाद कामरान अकमल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया - Kamran Akmal announces retirement from all forms of Cricket
कराची:पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राष्ट्रीय चयन समिति में शामिल किए जाने के बाद मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
कामरान ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है और इसलिए उन्होंने तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया।उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि एक बार कोचिंग में जाने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हो।’’
 
पाकिस्तान की तरफ से 2017 तक 268 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले कामरान को पाकिस्तान सुपर लीग की टीम पेशावर जल्मी ने भी बाहर कर दिया था और विकेटकीपर के रूप में अनुबंधित करने के बजाय उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल कर दिया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
75 साल पुरानी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्रतिद्वंद्विता, Border Gavaskar Series हुई थी 96 में शुरु