Last Modified: ब्लोमफोंटेन ,
रविवार, 8 अक्टूबर 2017 (21:48 IST)
रबाडा की शानदार गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत
ब्लोमफोंटेन। तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की कहर बरपाती गेंदबाजी की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन आज बांग्लादेश को एक पारी और 254 रन से हरा दिया।
दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट इतिहास में यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने श्रीलंका को केपटाउन में 2000 - 2001 में एक पारी और 229 रन से हराया था। रबाडा ने 30 रन देकर पांच विकेट लिए जिससे बांग्लादेश टीम 172 रन पर आउट हो गई। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के चार विकेट पर 573 रन के जवाब में उसने पहली पारी में 147 रन बनाए थे।
रबाडा ने मैच में 63 रन देकर 10 विकेट लिए। वह 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे युवा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में शुमार हो गए। उन्होंने तीसरी बार पारी में 10 विकेट लिए। (भाषा)