• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. JP Duminy
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 6 मई 2016 (11:44 IST)

अहम मौकों पर चूक भारी पड़ी : जेपी डुमिनी

अहम मौकों पर चूक भारी पड़ी : जेपी डुमिनी - JP Duminy
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के कार्यवाहक कप्तान जेपी डुमिनी ने राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के हाथों मिली 7 विकेट से हार पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि टीम को अहम मौकों पर चूकने का खामियाजा उठाना पड़ा।
 
मुकाबले के बाद घरेलू कप्तान डुमिनी ने कहा कि हमने बल्लेबाजी करते हुए ठीक-ठाक शुरुआत की थी और पॉवरप्ले में 48 रन जोड़ लिए थे लेकिन अगले 4 ओवरों में रन गति धीमी हो गई। हमने अगले 10 ओवरों में वापसी करते हुए पुणे के सामने चनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा लेकिन मुझे लगता है कि हमें 20 रन और बनाने चाहिए थे।
 
उन्होंने कहा कि लक्ष्य का बचाव करते हुए हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अहम मौकों पर चूक अंतत: हम पर भारी पड़ी। हम मैच में 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरे थे और हमें अपने स्पिनरों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। स्पिनरों खासकर अमित मिश्रा, ताहिर ने उम्दा गेंदबाजी भी की लेकिन मुझे लगता है कि मैच में यदि कुछ निर्णय हमारे पक्ष में रहते तो शायद नतीजा कुछ और होता। 
 
स्टार बल्लेबाज ने कहा कि हम इस हार के बावजूद सकारात्मक हैं। हमने अच्छा खेलने के बावजूद मैच गंवाया है और हमारी कोशिश अगले मैच में जोरदार वापसी करने की होगी। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए धोनी