रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Josh Hazlewood warns Australia to be wary of depleted Indian ranks
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 5 नवंबर 2024 (16:50 IST)

भारत को कमजोर समझने की गलती ना दोहराएं, पेसर की ऑस्ट्रेलिया को हिदायत

हेज़लवुड ने कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत वापसी कर सकता है भारत

भारत को कमजोर समझने की गलती ना दोहराएं, पेसर की ऑस्ट्रेलिया को हिदायत - Josh Hazlewood warns Australia to be wary of depleted Indian ranks
AUSvsINDआस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना ​​है कि न्यूजीलैंड से श्रृंखला में करारी हार से भारत का आत्मविश्वास डगमगा गया होगा, लेकिन उन्होंने अपनी टीम को आगाह करते हुए कहा कि भारतीय टीम अधिक आक्रामक होकर 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जोरदार वापसी कर सकती है।

भारत को न्यूजीलैंड से तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा। यह पहला अवसर है जबकि घरेलू धरती पर तीन या इससे अधिक टेस्ट मैच की श्रृंखला में उसका सूपड़ा साफ हुआ।हेज़लवुड ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा,‘‘हो सकता है कि सोया हुआ शेर जाग गया हो। श्रृंखला शुरू होने पर ही हमें पता चलेगा की चीजें कैसे आगे बढ़ रही हैं।’’

घरेलू धरती पर हार न केवल भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे बुरे दौर में से एक है, बल्कि इससे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की अगले साल के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को भी करारा झटका लगा है।

लगातार तीन हार का मतलब है कि भारत ने डब्ल्यूटीसी तालिका में ऑस्ट्रेलिया से अपना शीर्ष स्थान गंंवा दिया है।भारत को लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पांच में से चार मैच जीतने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

हेज़लवुड ने कहा, ‘‘इस करारी हार से उनका आत्मविश्वास कुछ डगमगाया होगा। उसके कुछ खिलाड़ी यहां खेल चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको यहां खेलने का अनुभव नहीं है। इसलिए वह पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं होंगे कि उन्हें यहां किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। यह परिणाम निश्चित रूप से हमारे लिए अच्छा होगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘न्यूजीलैंड की टीम को भी श्रेय मिलना चाहिए। उन्होंने पूरी श्रृंखला में शानदार क्रिकेट खेली। श्रृंखला तो छोड़ो भारत में एक मैच जीतना भी काफी मुश्किल होता है।’’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी।हेज़लवुड ने कहा,‘‘हम इसके लिए तैयार हैं। यह श्रृंखला हमारे लिए काफी मायने रखती है। जब भी हम भारत के खिलाफ खेलते हैं तो वह एशेज में खेलने जैसा होता है। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे और टीवी रेटिंग भी बहुत ज्यादा हो सकती है।’’(भाषा)