शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jonny Bairstow, new record
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (18:05 IST)

बेयरस्टॉ ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शिकार का नया रिकॉर्ड बनाया

Cricket news
मोहाली। इंग्लैंड के विकेटकीपर जोनी बेयरस्टॉ ने सोमवार को यहां उमेश यादव का कैच लेकर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक शिकार का नया रिकॉर्ड बनाया। बेयरस्टॉ का यह इस वर्ष 68वां शिकार है और इस तरह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इयान हिली और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर के 67 शिकार के रिकॉर्ड को तोड़ा।
हिली ने 1993 में वेस्टइंडीज के जैफ डुजोन (55) का 1984 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ा था। बाउचर ने 1998 में हीली की बराबरी की थी। बेयरस्टॉ का यह इस साल 15वां टेस्ट मैच है और उन्होंने अब तक 65 कैच लेने के अलावा 3 स्टंप आउट किए हैं। 
 
उन्होंने 1 साल में सर्वाधिक कैच लेने के बाउचर के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। भारतीय पारी में रविचंद्रन अश्विन (72), रवीन्द्र जडेजा (90) और जयंत यादव (55) ने अर्द्धशतक जड़े। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 7वें नंबर या नीचे उतरने वाले 3 खिलाड़ियों ने 1 ही पारी में अर्द्धशतक जमाए।
 
जडेजा और यादव ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। जडेजा ने प्रथम श्रेणी मैचों में 3 तिहरे शतक जमाए लेकिन उन्होंने इस प्रारूप में आखिरी शतक दिसंबर 2012 में लगाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाक टीम में कोई बदलाव नहीं