गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root scores 50 as wickets fall like nine pins
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 अगस्त 2021 (20:59 IST)

जो रूट ने जड़ा पचासवां टेस्ट अर्धशतक लेकिन इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे

जो रूट ने जड़ा पचासवां टेस्ट अर्धशतक लेकिन इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे - Joe Root scores 50 as wickets fall like nine pins
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पचासवां अर्धशतक जमा दिया है और वह अकेले भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं। दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहे हैं और जो रूट ही खूंटा गाढ़ कर भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं।
 
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को दो लगातार झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया है। लंच के बाद 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 61 रनों के आगे इंग्लैंड ने खेलना शुरु किया और जो रूट ने सही गेंदो को सम्मान दिया और ढीली गेंदो को नसीहत दी। उन्होंने दूसरे सेशन में कप्तानी पारी खेलते हुए अपने 50 रन पूरे किए। 
 
इस पारी को इंग्लैड की बहुत जरूरत थी क्योंकि वैसे ही इंग्लैड ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में खेल रही है। बल्लेबाजी में मजबूती लाने के लिए खिलाए गए जॉनी बेरेस्टो सिर्फ 29 रन बना पाए और शमी ने उनको पगबाधा आउट कर दिया। चाय के ठीक बाद डॉन लॉरेंस को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया और पंत के हाथों उन्हें कैच आउट करवा दिया। 
 
यही हाल जॉस बटलर का हुआ जिन्होंने बिना रन बनाए गेंद को बल्ले से छू कर ऋषभ पंत के हाथों में गेद थमा दी। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड 146 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका था।
ये भी पढ़ें
पहलवान विनेश फोगाट पर सबकी निगाहें, कल इतने बजे उतरेंगी मैदान में