शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Joe Root, India England ODI Series, India England ODI
Written By
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2017 (16:54 IST)

जो रूट हो सकते हैं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

जो रूट हो सकते हैं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर - Joe Root, India England ODI Series, India England ODI
नई दिल्ली। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट जल्द ही पिता बनने वाले हैं और माना जा रहा है  कि वे भारत के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रह सकते हैं। 
स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड कैरी कोटरैल मां बनने वाली हैं और वे अपने पहले बच्चे के जन्म के समय अपने घर पर मौजूद रह सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में 15 जनवरी से वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है और ऐसे में रूट कैरी के साथ रह सकते हैं।
 
भारत के खिलाफ 5 टेस्टों की सीरीज में रूट मेहमान इंग्लिश टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ रन  बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे लेकिन टीम को विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम से  सीरीज में 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी और वनडे सीरीज में रूट को अहम माना जा रहा  था। 
 
क्रिसमस की छुट्टियों के बाद इंग्लैंड की टीम गुरुवार तक भारत पहुंच सकती हैं लेकिन इसी  दौरान रूट के बच्चे का भी जन्म हो सकता है जिसके कारण वे इंग्लिश टीम से बाहर रह सकते  हैं। 
 
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 3 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैच खेलेगी। पहला वनडे  पुणे में 15 जनवरी को, दूसरा वनडे 19 जनवरी को कटक और तीसरा वनडे 22 जनवरी को  कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 26 जनवरी से कानपुर में ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज शुरू  होगी। 
 
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अभी तक रूट के आधिकारिक तौर पर सीरीज से बाहर  रहने और उनके स्थान पर किसी वैकल्पिक खिलाड़ी के टीम में शामिल किए जाने की घोषणा  नहीं की है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई के आला अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वीकार