शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jeetan Patel recalled to New Zealand Test side
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (14:07 IST)

जीतन पटेल न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में शामिल

जीतन पटेल न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में शामिल - Jeetan Patel recalled to New Zealand Test side
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने जीतन पटेल को अपनी 13 सदस्यीय टीम में शामिल करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरू होने वाली 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए अपने स्पिन विभाग को मजबूत किया है। 
 
ऑफ स्पिनर पटेल और ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम की टीम में वापसी हुई है। उन्हें तेज गेंदबाज मैट हेनरी और बल्लेबाज डीन ब्राउनली की जगह शामिल किया गया है। 
 
चयनकर्ताओं ने इसके साथ ही घोषणा की कि तेज गेंदबाज नील वैगनर श्रृंखला के लिए फिट हैं। वे पिछले महीने चोटिल हो गए थे। पहला टेस्ट मैच बुधवार से ड्यूनेडिन में शुरू होगा। इसके बाद अगले 2 मैच वेलिंगटन और हैमिल्टन में खेले जाएंगे। 
 
न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है- 
 
केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डि ग्रैंडहोम, टाम लैथम, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोल्स, जीतन पटेल, जीत रावल, मिशेल सैंटनर, टिम साउथी, रोस टेलर, नील वैगनर और बीजे वाटलिंग। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फोगाट बहनें बनीं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर