• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Javed Omar of Bangladesh under ICC suspicion
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 अप्रैल 2020 (19:17 IST)

आईसीसी के संदेह के घेरे में बांग्लादेश के जावेद उमर

आईसीसी के संदेह के घेरे में बांग्लादेश के जावेद उमर - Javed Omar of Bangladesh under ICC suspicion
ढाका। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप और पिछली कुछ सीरीज के लिए बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के मैनेजर की जिम्मेदारी संभालने वाले बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर जावेद उमर टीम की अहम जानकारी लीक करने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के संदेह के घेरे में आ गए हैं। 
 
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा, 'आईसीसी द्वारा हमें सूचित किया गया है कि उन्हें भविष्य के किसी टूर्नामेंट में टीम के साथ न रखा जाए। हमारे लिए यह काफी निराशाजनक है।' 
 
उमर की गतिविधियां आईसीसी के अधिकारियों की लगातार जांच के दायरे में थी और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत इकट्ठा करने के बाद बोर्ड ने बीसीबी से उन्हें बाहर करने का आग्रह किया। बांग्लादेश के पूर्व ओपनर जावेद उमर ने 40 टेस्ट मैच और 59 एकदिवसीय मैच खेले हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
धोनी ने फॉर्महाउस पर बेटी जीवा को बैठाकर चलाई बाइक, साक्षी बोली- 2 बच्‍चे यहां खेल रहे हैं