बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Javed Miandad
Written By
Last Modified: कराची , रविवार, 17 मई 2015 (19:59 IST)

मियांदाद ने आईसीसी पर लगाया आरोप

Javed Miandad
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने आईसीसी पर देश के क्रिकेट संबंधी मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया और कहा कि उसने पाकिस्तानी टीम के फायदे के लिए कुछ नहीं किया।
 
‘पाकपैशन’ वेबसाइट की खबर के अनुसार मियांदाद ने कहा, ‘आईसीसी पाकिस्तान क्रिकेट के मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं मिल रहा। उन्हें इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं है कि पाकिस्तानी क्रिकेट के लिए क्या सही है या कौन हमारे देश में क्रिकेट का संचालन कर रहा है और यह प्रबंधन कितना प्रभावशाली है।’ 
 
पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट में लोकतांत्रिक व्यवस्था होने पर आईसीसी का जोर देना गलत है।
 
उन्होंने कहा, ‘हमारे पास करीब 40 साल से एक व्यवस्था है। हम विश्व स्तर के क्रिकेटर और टीम पैदा कर रहे हैं। और अब आईसीसी सरकार की व्यवस्थाओं में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है लेकिन क्या उन्हें पता है कि पाकिस्तान में हम वोट खरीदते और बेचते हैं? (भाषा)