मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah skeptical over joining the playing eleven in Nagpur
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (17:25 IST)

जसप्रीत बुमराह कब तक जुड़ेंगे भारतीय टीम से, अभी तक कोई जवाब नहीं

जसप्रीत बुमराह कब तक जुड़ेंगे भारतीय टीम से, अभी तक कोई जवाब नहीं - Jasprit Bumrah skeptical over joining the playing eleven in Nagpur
मोहाली: ऑस्ट्रेलिया से हुए मोहाली के पहले टी-20 के बाद भारतीय गेंदबाजों की कलई खुल गई है। एशिया कप के बाद सवालों के घेरे में आई भारतीय गेंदबाजी तब तक नहीं सुधरेगी जब तक जसप्रीत बुमराह अंतिम ग्यारह में नहीं होंगे। कम से कम फैंस तो ऐसा ही मान रहे हैं।वह कब तक टीम इंडिया से जुड़ेंगे इस पर भी कोई पुख्ता जवाब नहीं है।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए जसप्रीत बुमराह को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए जाने के बाद स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि टीम इस दिग्गज तेज गेंदबाज पर ज्यादा दबाव नहीं डालेगी और उन्हें चोट से उबरकर वापसी करने के लिए पर्याप्त समय देगी।

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच में बुमराह की काफी कमी खली। मेहमान टीम ने 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से चार विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। अक्षर पटेल को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों ने प्रति ओवर 11 रन से ज्यादा की दर से रन दिए।

पीठ की चोट के कारण एशिया कप नहीं खेलने वाले बुमराह को टी20 विश्व कप टीम के अलावा उससे पहले आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दोनों श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

हार्दिक ने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है और वह हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती है (गेंदबाजी के बारे में) लेकिन इसमें कोई समस्या नहीं है। हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना है। ये देश में सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी हैं और इसलिए वे टीम में हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जसप्रीत के वहां नहीं होने से काफी फर्क पड़ता है। वह चोट के बाद वापसी कर रहा है, उसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि उसे वापसी के लिए पर्याप्त समय मिले और खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाला जाए।’’
Photo : Instagram

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए आसान जीत दर्ज की। हार्दिक ने इसका श्रेय विपक्षी बल्लेबाजों को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई ओस नहीं थी। उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की आपको उन्हें श्रेय देना होगा। उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला। हम गेंदबाजी में अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर पाए।’’

हार्दिक ने कहा, ‘‘आप कोई एक कारण नहीं बता सकते कि हम क्यों हारे। यह एक खेल है। यह एक द्विपक्षीय श्रृंखला है। हमें दो और मैच खेलने हैं और हम बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’’

जसप्रीत बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट सतर्क है। अगले टी-20 में भी बुमराह को मौका मिलेगा या नहीं। यह कहा नहीं जा सकता। जसप्रीत बुमराह के खेलने और ना खेलने पर टीम इंडिया को नुकसान झेलना पड़ सकता है। अगर वह जल्द मैदान पर उतर जाते हैं तो चोट वापस से उबर सकती है। वहीं अगर वह सीधे टी-20 विश्वकप में गेंदबाजी करने उतरते हैं तो वह ही हाल हो सकता है जो कल हर्षल पटेल का हुआ।

बुमराह इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के बाद से ही बाहर हैं क्योंकि वह पीठ की पुरानी चोट से उबर रहे थे।

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना ​​ने कहा कि ‘हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है कि यह उन क्षेत्रों में से एक रहा है जहां भारत को नुकसान उठाना पड़ा है। वे अच्छे स्कोर का बचाव करने में भी सक्षम नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हो सकता है कि जब बुमराह आए तो यह पूरी तरह से अलग स्थिति हो क्योंकि वह शीर्ष क्रम के विकेट चटकाता है। भारत को आज (मंगलवार) वह नहीं मिले क्योंकि आस्ट्रेलिया ने तेजतर्रार शुरुआत की।’’

इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हालांकि यह केवल पहला मैच था। मत भूलिए कि आस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन है। उनसे असाधारण चीजें करने की उम्मीद की जाती है।’’
ये भी पढ़ें
नंबर 3 पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, बाबर आजम फिर फिसले टी-20 रैंकिंग में