• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah advise to Ishant Sharma
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2019 (17:55 IST)

बुमराह ने क्रॉस सीम डालने को कहा, ईशांत ने समेट दी वेस्टइंडीज की पारी

Jasprit Bumrah
नॉर्थ साउंड। ईशांत शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और वेस्टइंडीज की टीम पस्त हो गई। भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजी साझेदार जसप्रीत बुमराह की सलाह को दिया जिन्होंने उन्हें 'क्रॉस सीम' डालने को कहा था।
 
ईशांत ने 42 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जिसमें उन्होंने अंतिम 3 ओवरों में 3 विकेट झटके जिससे उन्होंने 9वीं बार टेस्ट में यह कारनामा हासिल किया।
 
उन्होंने कहा कि बारिश हुई थी और गेंद गीली हो गई थी। गेंद से कुछ नहीं हो रहा था इसलिए हमें लगा कि हम 'क्रॉस सीम' से गेंदबाजी कर सकते हैं। पिच में बाउंस था। वास्तव में बुमराह ने मुझसे कहा कि हम क्रॉस सीम डालने की कोशिश कर सकते हैं, क्योंकि गेंद से कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है।
 
ईशांत ने क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर से कहा जिन्होंने बीसीसीआई डॉट टीवी के लिए उनका साक्षात्कार लिया। उन्होंने कहा कि प्रयास यही था कि अगर आप प्रतिद्वंद्वी टीम को जल्द से जल्द आउट कर दोगे तो यह आपकी टीम के लिए अच्छा होगा। हमने इसकी कोशिश की कि और हम ऐसा करने में सफल हुए।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया ने जेटली को दी श्रद्धांजलि, कोहली को याद आई 'वह' बात