गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jaspirt Bumrah begins his rehabiliation process Shreyas Iyer to go for surgery
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (17:22 IST)

खुशखबरी! जसप्रीत बुमराह शायद खेल पाएं वनडे विश्वकप, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी आया अपडेट

खुशखबरी! जसप्रीत बुमराह शायद खेल पाएं वनडे विश्वकप, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर भी आया अपडेट - Jaspirt Bumrah begins his rehabiliation process Shreyas Iyer to go for surgery
मुंबई: भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में सफलतापूर्वक कमर की सर्जरी करवाने के बाद बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब प्रक्रिया शुरू कर दी है।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को बताया कि बुमराह को दर्द से राहत मिल गयी है और विशेषज्ञ डॉक्टर ने उन्हें छह हफ्ते तक रिहैब प्रक्रिया से गुज़रने की सलाह दी है।

शाह ने कहा, "जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड में अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी की, जो सफल रही और वह दर्द से मुक्त हैं। विशेषज्ञ ने तेज गेंदबाज को सर्जरी के छह सप्ताह बाद अपना रिहैब शुरू करने की सलाह दी और तदनुसार, बुमराह ने शुक्रवार से बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रिहैब प्रबंधन शुरू कर दिया है।"

उल्लेखनीय है कि बुमराह सितंबर 2022 के अंत से क्रिकेट से दूर रहे हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू शृंखला के जरिये पिच पर वापसी की कोशिश की, लेकिन उनकी पीठ में दर्द के कारण ऐसा नहीं हो सका। वह पिछले महीने पीठ की सर्जरी के लिये न्यूजीलैंड रवाना हुए जिसके कारण उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात जून को होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से हटा दिया गया।लेकिन रिहैब जल्दी शुरु हो जाने के कारण हो सकता है कि वनडे विश्वकप के लिए वह जल्द अपनी फिटनेस हासिल कर लें।

इसी बीच, बीसीसीआई ने बताया कि मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अगले हफ्ते अपनी कमर की सर्जरी करवायेंगे। इंग्लैंड में सर्जरी सफल रहने पर अय्यर दो हफ्ते तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगे और उसके बाद रिहैब के लिये बेंगलुरु में एनसीए का रुख करेंगे।

पिछले दिसंबर में बंगलादेश दौरे से लौटने के बाद से अय्यर को पीठ के निचले हिस्से में नस दबने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। करीब छह इंजेक्शन लेने के बावजूद अय्यर की परेशानी कम नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी का फैसला लिया।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने 50 रन जड़कर भरी हुंकार, IPL 2023 में पहुंचे 200 पार (Video)